एक्सप्लोरर
(Source: Poll of Polls)
In Pics: किसी ने लाल तो किसी ने सुनहरा जोड़ा पहन लिए थे सात फेर, यहां देखिए अंबानी फैमिली की बहू-बेटियों के रॉयल वेडिंग लुक
Ambani's Bride Photos: अंबानी फैमिली की शान-ओ-शौकत से तो हर कोई वाकिफ है, लेकिन आज हम आपको इस परिवार की खूबसूरत बहू-बेटियों के वो वेडिंग लुक दिखाने वाले हैं. जिनपर काफी पैसे खर्च किए गए थे.
नीता अंबानी, ईशा अंबानी वेडिंग लुक
1/6

नीता अंबानी– सबसे पहले बात करते हैं नीता अंबानी की. नीता ने अपनी शादी में रेड और व्हाइट व्हाइट साड़ी पहनी थी. जिसपर चिकन कढ़ाई वाला हेमलाइन था. नीता ने अपने लुक को कई महंगे सोनू के गहने पहनकर पूरा किया था.
2/6

टीना मुनीम – बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में करने वाली एक्ट्रेस टीना मुनीम ने धीरूभाई अंबानी के दूसरे बेटे अनिल अंबानी के साथ ब्याह रचाया है. टीना ने भी अपनी शादी के लिए एक साड़ी चुनी थी. जो रेड और सुनहरे रंग की थी. टीना ने भी अपना वेडिंग लुक सोने के भारी गहनों के साथ पूरा किया था.
3/6

ईशा अंबानी – अब बात करते हैं मुकेश अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी की. जिनकी शादी बहुत ही रॉयल तरीके से की गई थी. ईशा ने अपनी शादी में अबू जानी और संदीप खोसला का डिजाइन किया गया ऑफ-व्हाइट और शैंपेन कलर का लहंगा पहना था. ईशा के इस लहंगे में 16-पैनल वाली जालीदार कढ़ाई की गई थी. वहीं अपने लुक को पूरा करने के लिए ईशा ने डायमंड ज्वेलरी के साथ लहंगे पर अपनी मां की वेडिंग साड़ी को कैरी किया किया था. ईशा की शादी की तस्वीरें आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं.
4/6

श्लोका मेहता - नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की वाइफ श्लोका को बड़े ही चाव और ठाठ-बाट से अंबानी परिवार में शामिल किया गया था. श्लोका ने अपनी शादी में अबू जानी और संदीप खोसला के कलेक्शन का लहंगा कैरी किया था. अपने लुक को श्लोका ने चोकर नेकपीस, ईयररिंग्स और माथा पट्टी के साथ लाल चूड़े से पूरा किया था. जिसमें वो एकदम राजकुमारी की तरह लग रही थीं.
5/6

कृशा शाह - कृशा शाह टीना अंबानी और अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल की वाइफ हैं. कृशा ने अपनी शादी में अनामिका खन्ना के कलेक्शन से एक हैवी रेड लहंगा पहना था. जिसपर उन्होंने डायमंड की ज्वेलरी कैरी की थी.
6/6

राधिका मर्चेंट – मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई उनकी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट से हो चुकी है. दोनों बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. वहीं बात करें राधिका के सगाई लुक की तो उन्होंने इसमें उन्होंने अबू जानी संदीप खोसला के द्वारा तैयार किया गया एक हैवी वर्क का गोल्ड लहंगा पहना था. इस लुक को राधिका ने डायमंड ज्वेलरी के साथ कंपलीट किया था.
Published at : 08 May 2023 06:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट


























