एक्सप्लोरर
यूट्यूब पर अपने तंज के लिए मशहूर है ये करोड़पति 'रिक्शावली', जानिए कौन हैं अनीशा दीक्षित
Anisha Dixit Life: अनीशा दीक्षित सोशल मीडिया पर जाना पहचाना नाम हैं. तीस लाख से ज्यादा फॉलोवर्स के साथ वो सामाजिक मुद्दों पर दिलचस्प अंदाज में अपनी बात कहती हैं. जानिए क्यों कहलाती हैं 'रिक्शावाली' ?
सोशल मीडिया ने ना सिर्फ दुनियाभर के एंटरटेनमेंट कल्चर को बदलकर रख दिया है बल्कि बहुत सारे आर्टिस्ट, एक्टर्स, सिंगर्स और स्टोरी टैलर्स को एक अलग और अनोखा प्लेटफॉर्म भी मिला है. बहुत सारे लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर ना सिर्फ लाखों फैन्स को दीवाना किया है बल्कि आज वो एक स्टेबल करियर के साथ करोड़ों रुपये के मालिक भी हैं.
1/6

आज हम एक ऐसी ही इंडियन फीमेल यूट्यूबर के बारे में बताएंगे. जिनका जन्म जर्मनी में हुआ और छोटी सी उम्र में उन्होंने यूट्यूब पर सफलता का साम्राज्य तैयार कर लिया है. बात कर रहे हैं सोशल मीडिया सेंशेसन अनीशा दीक्षित की.
2/6

33 साल की अनीशा दीक्षित का जन्म जर्मनी में हुआ था और वो सोशल मीडिया पर रिक्शावाली के नाम से कॉन्टेन्ट क्रिएट करती हैं. यूट्यूब की ही बात करें तो अनीशा के 3 मिलियन फॉलोवर्स हैं और उनके वीडियोज को लाखों व्यूज मिलते हैं.
3/6

अनीशा दीक्षित अपने वीडियोज में ज्यादत्तर कॉमिक टच के साथ सोशल इश्यूज पर बात करती हैं. अनीशा के वीडियोज ना सिर्फ एंटरटेन करते हैं बल्कि इनफोर्मेटिव भी होते हैं.
4/6

अनीशा दीक्षित सामाजिक मुद्दों पर वीडियो बनाने के अलावा पेरोड़ी और व्लॉग भी बनाती हैं. अनीशा का अपना एक अलग फैनबेस है जोकि उनके चैनल रिक्शावाली को देखकर साफ पता चलता है.
5/6

अनीशा दीक्षित की कमाई की बात करें तो वो अपनी यूट्यूब चैनल के साथ-साथ इंस्टाग्राम से भी कमाई करती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अनीशा दीक्षित हर महीने ढाई से तीन लाख रुपये कमाती हैं.
6/6

वहीं अनीशा की नेटवर्थ की बात करें तो इसमें वो कई स्टार्स को टक्कर देती हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 44 करोड़ रुपये बताई जाती है.
Published at : 15 May 2024 03:17 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड

























