एक्सप्लोरर
जब इवेंट पर सूजी आंख के साथ पहुंचे थे Sunny Deol के कजिन, अभय देओल को किससे पड़ी थी मार?
Sunny Deol Cousin Brother Abhay Deol: सनी देओल के छोटे भाई-कजिन अभय देओल एक बार सूजी आंख के साथ एक इवेंट पर पहुंचे थे. उस वक्त उनका जख्म ताजा लग रहा था. किससे हो गई थी सनी पाजी के भाई की भिड़ंत?
सनी देओल, अभय देओल
1/7

साल 2014 में अभय देओल की एक फिल्म आनी थी- वन बाए टू. इस फिल्म का म्यूजिक टीसीरीज बैनर तले बना था. काफी समय से अभय अपना म्यूजिक कंपनी से मांग रहे थे जिसे कंपनी नहीं दे पा रही थी.
2/7

ऐसे में अभय देओल कंपनी की टालमटाली से परेशान हो गए थे. उनके म्यूजिक लॉन्च की तारीख पास आ गई थी. इसके चलते गुस्से में वे कंपनी में जा पहुंचे थे. वहीं उनके साथ जो हुआ वो खुद अभय ने कैमरों के सामने बयां किया था.
Published at : 27 Aug 2023 12:42 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट

























