एक्सप्लोरर
पांच साल भी नहीं टिक पाई 100 करोड़ की ये शादी, 126 देश से आए थे VIP गेस्ट, बॉलीवुड एक्ट्रेस की 'सौतन' की कहानी
Priya Sachdev: करिश्मा कपूर की सौतन प्रिया सचदेव ने लुधियाना के बिजनेसमैन से बेहद हाई प्रोफाइल शादी की थी. इनकी वेडिंग में 126 देशोंं से मेहमान आए थे. लेकिन ये शादी पांच साल भी नहीं टिक पाई.
करिश्मा कपूर की सौतन की 100 करोड़ की शादी नहीं चल पाई थी
1/8

पंजाब के फरीदकोट से ताल्लुक रखने वाले अमेरिकी होटलियर्स विक्रम चटवाल ने 2006 में बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की सौतन प्रिया सचदेव से उदयपुर के जगमंदिर पैलेस में शादी की थी. इनकी शादी बेहद महंगी शादियों में गिनी जाती है.
2/8

विक्रम एक पार्टी में शामिल होने के लिए भारत आए थे और इसी पार्टी में उनकी मुलाकात दिल्ली की मॉडल और इंवेस्टमेंट बैंकर प्रिया सचदेव से हुई थी. यहां उनकी दोस्ती हुई और फिर एक मंदिर में विक्रम ने प्रिय़ा को प्रपोज किया था. इसके बाद दोनों की शादी हुई.
Published at : 16 Jan 2024 02:41 PM (IST)
और देखें

























