एक्सप्लोरर
मौनी रॉय के रेस्टोरेंट में 410 रुपये में मिलता है गुलाब जामुन, जान लीजिए क्या है मेन्यू में किसका है कितना रेट
Mouni Roy Restaurant: टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली मौनी रॉय किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस सिर्फ एक्टिंग से ही नहीं बिजनेस से भी मोटा पैसा कमाती हैं.
मौनी रॉय को एक्टिंग के अलावा खाने-पीने और घूमने-फिरने का शौक है. उन्होंने अपना एक रेस्टोरेंट खोला है, जिसका नाम 'बदमाश' है. एक्ट्रेस ने रेस्तरां के मेन्यू का खुलासा किया है. यहां भेल 400 रुपये की है और रोटी की कीमत 100 रुपये है.
1/7

मौनी रॉय का रेस्टोरेंट 'बदमाश' इंडियन खाने के साथ असली बॉलीवुड माहौल देता है. रेस्टोरेंट के बार से लेकर दीवारों, छतों और यहां तक कि लाइट्स को भी हरे-भरे पौधे और पत्तियां से सजाया गया है, जो 'बदमाश' को अट्रैक्टिव बनाता है.
2/7

'स्क्रीन' की एक रिपोर्ट के अनुसार, मौनी रॉय के रेस्टोरेंट की कुछ सबसे मशहूर डिसेज की कीमतें सामने आई हैं. मेन्यू में ज्यादातर आइटम्स की कीमत 300 रुपये से 800 रुपये के बीच है.
Published at : 30 Oct 2025 07:24 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























