एक्सप्लोरर
Koffee With Karan season 8: कभी उड़ा एक्सेंट का मजाक, तो किसी ने कसा बॉडी पर तंज…करण जौहर के शो पर इन सितारों के बयान से मचा था बवाल
Koffee with Karan: फेमस फिल्ममेकर करण जौहर अपने शो ‘कॉफी विद करण’ का सीजन 8 लेकर आ रहे हैं. ऐसे में हम आपको इस शो में बोले गए उन विवादत बयानों से रूबरू करवा रहे हैं. जिनको लेकर खूब बवला मचा था.
कॉफी विद करण सीजन 8
1/8

कंगना रनौत – सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत की. जब कंगना करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंची थी. तो वो एपिसोड काफी दिलचस्प रहा था. क्योंकि इसमें कंगना ने करण के सवालों के काफी शॉकिंग जवाब दिए थे
2/8

जब शो में आई कंगना से करण जौहर ने पूछा था कि इंडस्ट्री में वो कौन है जिसने आपको एटीटयूड दिखाया है. तो इसपर कंगना ने कहा कि वो आप हैं करण. साथ ही ये भी कहा कि अगर मेरी बायोपिक बनेगी तो आप उसमें मूवी माफिया का रोल करेंगे. कंगना यही नहीं रूकी जब करण ने उनसे पूछा कि, इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा चुगली कौन करता है. तो इसपर कंगना ने चुप्पी साधी और उंगली से करण की तरफ इशारा कर दिया.
Published at : 09 Oct 2023 03:43 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट

























