एक्सप्लोरर
क्यों ‘परिंदा’ के सेट पर जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को जड़े थे 17 थप्पड़? चौंका देगा किस्सा
Jackie Shroff- Anil Kapoor Film Kissa: आज हम आपको अनिल कपूर की फिल्म 'परिंदा' का एक दिलचस्प किस्सा लेकर आए हैं. जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाने वाले हैं.
फिल्मी दुनिया के कई मजेदार किस्से हैं. ऐसे ही किस्सों में एक किस्सा है अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ के बीच का, जब जैकी ने अनिल पर थप्पड़ों की बारिश कर दी थी. दरअसल दोनों ही एक्टर कई फिल्मों में एकसाथ दिख चुके हैं. फिल्म ‘परिंदा’ में भी जैकी और अनिल एक साथ स्क्रीन पर दिखे थे और इस फिल्म ने काफी कामयाबी भी हासिल की थी. इसी का एक किस्सा आपको बताएंगे.
1/7

साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म ‘परिंदा’ को ना सिर्फ एकेडमी अवॉर्ड के लिए भेजा गया था बल्कि 2 नेशनल अवॉर्ड और 5 फिल्मफेयर पुरस्कार मिले थे. इस फिल्म के दौरान जैकी के अनिल को थप्पड़ मारने का किस्सा काफी चर्चा में रहा था.
2/7

जैकी और अनिल दोनों एक दूसरे के निजी जीवन में भी अच्छे दोस्त हैं. विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘परिंदा’ की शूटिंग के दौरान जैकी श्रॉफ को अनिल कपूर को थप्पड़ मारने थे. इस किस्से को जैकी ने खुद अपनी जुबानी बताया था.
Published at : 22 Dec 2024 10:20 PM (IST)
और देखें























