एक्सप्लोरर
Diljit Dosanjh Manager: कौन हैं दिलजीत दोसांझ की मैनेजर सोनाली सिंह? सिंगर के साथ 9 साल से कर रही हैं काम
Diljit Dosanjh Manager: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को पूरी दुनिया उनके गानों और आवाज से जानती हैं. सिंगर को मेट गाला 2025 में शानदार आउटफट कैरी किए हुए देखा गया था.

दिलजीत दोसांझ अपनी लॉन्ग टाइम मैनेजर सोनाली सिंह को निकाले जाने की वजह से चर्चा में आ गए हैं. ऐसे में जानेंगे कि आखिर सोनाली सिंह कौन हैं.
1/7

दिलजीत दोसांझ अपनी लॉन्ग टाइम मैनेजर सोनाली सिंह को निकाले जाने की वजह से चर्चा में आ गए हैं. ऐसे में जानेंगे कि आखिर सोनाली सिंह कौन हैं.
2/7

सोनाली सिंह लगभग 9 साल से ज्यादा से सिंगर दिलजीत दोसांझ के काम को मैनेज करते हुए आई हैं. हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के मुताबिक अब खबरें आ रही हैं कि सोनाली ने सिंगर को छोड़ने का फैसला किया है.
3/7

सोनाली सिंह दिल्ली की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग नई दिल्ली के न्यू लांसर्स कॉन्वेंट से पूरी की है. दिल्ली के राय फाउंडेशन से एविएशन और हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया औऱ सीसीएस यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में डिग्री ली है. इसके बाद उन्होंने जुलाई 2007 में एशियन बिजनेस स्कूल में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के तौर पर काम करना शुरू किया और वहां 4 साल तक काम कर चुकी हैं.
4/7

इसके अलावा सोनाली सिंह ने सुपर कैसेट इंडस्ट्रीज लिमिटेड और इरोस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियों में भी काम किया है.
5/7

साल 2016 में सोनाली सिंह को पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपनी मैनेजर के तौर पर रखा था. दिलजीत ने कई इंटरव्यूज में उनके काम और उनका जिक्र किया है.
6/7

इंडियन एक्सप्रेस से एक पुराने इंटरव्यू में बात करते हुए सोनाली ने दिलजीत दोसांझ के साथ काम करने पर उनका शुक्रिया अदा किया था. उन्होंने कहा था कि, दिलजीत 14 सालों से उनके दोस्त रहे हैं और मुझे 8 साल उनके साथ काम करते हुए हो चुके हैं.
7/7

बता दें दिलजीत दोसांझ आज जिस मुकाम पर पहुंच गए हैं इसमें सोनाली सिंह का अहम योगदान रहा है. फिलहाल अब खबरें आ रही हैं कि सोनाली उनका साथ छोड़ने वाली हैं. लेकिन एक्टर या खुद सोनाली की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.
Published at : 25 May 2025 02:15 PM (IST)

और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Celebrities
क्रिकेट