एक्सप्लोरर
Dilip Kumar-Saira Bano से लेकर Kajol-Ajay तक, बी-टाउन के इन सितारों ने झेला अपने Unborn Baby को खो देने का दर्द
दिलीप कुमार - सायरा बानो
1/12

मां बनना हर औरत के लिए एक सुखद एहसास होता है. हर महिला चाहती है कि उसकी लाइफ में भी एक ऐसा पल आए जब वो अपने बच्चे को जन्म दे और उसे गोद में उठा सके. वो पल हर किसी के लिए एक अनमोल पल होता है. लेकिन कभी कभी ये एहसास के दुख के बादलों से भी घिर जाता है. अक्सर कई महिलाएं अपने बच्चे को जन्म से पहले ही खो देती है. जो बहुत ही दर्दवाक होता है. आज हम आपको इस रिपोर्ट में बॉलीवुड और टैली लैंड के उन सेलिब्रिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने अपनी जिंदगी में इस दर्दनाक पल का सामना किया है.
2/12

आमिर खान और किरण राव - आमिर खान और किरण राव में प्यार हुआ और साल 2005 में उनहोंने शादी कर ली. किरण 2009 में अपने पहले बच्चे के साथ गर्भवती हुई. दोनों को इस बात की बहुत खुशी थी. लेकिन उनको भी गर्भपात का सामना करना पड़ा. आमिर ने बताया था कि, किरण और मैंने अपना बच्चा खो दिया. तमाम कोशिशों के बाद भी हम गर्भपात को टाल नहीं पाए. पिछले 2 महीने हमारे लिए संघर्षपूर्ण रहे हैं. और मुझे ठीक होने के लिए समय चाहिए.
Published at : 19 Jul 2021 08:13 AM (IST)
और देखें
























