एक्सप्लोरर
बिहार में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, BPSC ने निकाली मेडिकल कॉलेजों में वैकेंसी
BPSC ने मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1711 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया 8 अप्रैल से शुरू होकर 7 मई 2025 तक चलेगी.
बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे मेडिकल फील्ड के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं.
1/6

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1711 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अप्रैल 2025 से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
2/6

जिन विभागों में नियुक्तियां की जाएंगी, उनमें प्रमुख रूप से एनाटॉमी, एनेस्थीसियोलॉजी, स्त्री रोग एवं प्रसव, दंत रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग, शिशु रोग, मनोरोग, नाक-कान-गला, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, चर्म एवं रति रोग और जेरियाट्रिक्स शामिल हैं.
3/6

आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड) और कैटेगरी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी.
4/6

आयोग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन पत्र की हार्डकॉपी या कोई अन्य दस्तावेज आयोग के कार्यालय में भेजने की आवश्यकता नहीं है. यदि कोई उम्मीदवार हार्डकॉपी या अन्य दस्तावेज भेजता है तो वह अमान्य माने जाएंगे.
5/6

उम्मीदवार सबसे पहले BPSC की वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जाएं. BPSC Assistant Professor Bharti 2025 के लिंक पर क्लिक करें. जरूरी जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें. आवेदन फॉर्म सबमिट करें और उसका एक प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें.
6/6

भर्ती अभियान के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 8 अप्रैल 2025 से हो जाएगी. आवेदन की अंतिम डेट 7 मई 2025 निर्धारित की गई है.
Published at : 06 Apr 2025 02:02 PM (IST)
Tags :
JObsऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























