एक्सप्लोरर
Who is Rajkumari Diya: कौन हैं जयपुर की राजकुमारी दीया, ताजमहल पर जता रहीं मालिकाना हक; जानिए कितनी है संपत्ति
दीया कुमारी जयपुर की राजकुमारी हैं, जो काफी फेमस हैं. ये जयपुर के अंतिम शासक महाराजा मान सिंह द्वितीय की पोती हैं, जो बड़े विरासत की मालकिन हैं.
राजकुमारी दीया
1/5

शाही खानदान से लेकर राजनीति तक का सफर काफी अच्छा रहा है. ये अक्सर अपने कमेंट की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. मौजूदा समय में राजकुमारी एक चर्चा की वजह से सुर्खियों में आई हैं. राजकुमारी दीया का दावा है कि ताज महल उनके परिवार की जमीन पर बनाया गया था और शाहजहां ने उस पर कब्जा कर लिया था. वह भारतीय जनता पार्टी की सदस्य और राजसमंद से सांसद भी हैं.
2/5

इनका जन्म 30 जनवरी 1971 को जयपुर, राजस्थान में एक प्रतिष्ठित भारतीय सेना अधिकारी और होटल व्यवसायी भवानी सिंह और पद्मिनी देवी के घर हुआ था. उनकी शिक्षा नई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से लेकर मुंबई के जीडी सोमानी मेमोरियल स्कूल और अंततः जयपुर के महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल तक हुई. इन्होंने ऑर्ट में डिप्लोमा डिग्री ली है.
Published at : 10 Jul 2023 03:24 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
महाराष्ट्र

























