एक्सप्लोरर
Dividend Stocks: रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी जैसी कई कंपनी देंगी डिविडेंड का तोहफा, अगले 5 दिन मौके ही मौके
Ex-Dividend Stocks: इस सप्ताह के दौरान बाजार में 90 से ज्यादा शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं, जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओनएजीसी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, आईआरसीटीसी जैसे कई बड़े नाम शमिल हैं...
अगले 5 दिनों में 90 से ज्यादा शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. अगर कोई निवेशक एक्स-डिविडेंड डेट से पहले शेयर को खरीद लेता है तो वह डिविडेंड पाने का हकदार बन जाता है. इसका मतलब हुआ कि 19 अगस्त से शुरू हो सप्ताह के दौरान 90 से ज्यादा शेयरों में डिविडेंड से कमाई करने के मौके बन रहे हैं.
1/6

19 अगस्त (सोमवार): मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन, एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल और रिलायंस इंडस्ट्रीज.
2/6

20 अगस्त (मंगलवार): एआईए इंजीनियरिंग, अपार इंडस्ट्रीज, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, सेंचुरी एंका, कोरल इंडिया फाइनेंस एंड हाउसिंग, इंडो बोरेक्स एंड केमिकल्स, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, जेके पेपर, डॉ. लाल पैथलैब्स, लील इलेक्ट्रिकल्स, मित्सु केम प्लास्ट, नेशनल पेरोक्साइड, ओमनीटेक्स इंडस्ट्रीज (इंडिया), द फीनिक्स मिल्स, पीआई इंडस्ट्रीज, रेन इंडस्ट्रीज, रत्नमणि मेटल्स एंड ट्यूब्स, संघवी मूवर्स, साउथ इंडियन बैंक, सन टीवी नेटवर्क और टीटागढ़ रेल सिस्टम.
3/6

21 अगस्त (बुधवार): भारत बिजली, इमामी पेपर मिल्स, इंजीनियर्स इंडिया, गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स, एचएएल, इंडिया ग्लाइकोल्स, आईएसजीईसी हैवी इंजीनियरिंग, आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया, केपीआई ग्रीन एनर्जी, लिंक, क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग, फाइजर, राजपलायम मिल्स, सतिया इंडस्ट्रीज, सतिया इंडस्ट्रीज, सुमेधा फिस्कल सर्विसेज, सिम्फनी, यूनिपार्ट्स इंडिया और विधि स्पेशलिटी फूड इंग्रीडिएंट्स.
4/6

22 अगस्त (गुरुवार): ए-1 एसिड, एस्टर डीएम हेल्थकेयर, बनारस होटल्स, ग्रेटेक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज, ग्लोबस स्पिरिट्स, गोल्डियम इंटरनेशनल, हेस्टर बायोसाइंसेज, हिंदवेयर होम इनोवेशन, इन्वेस्टमेंट एंड प्रिसिजन कास्टिंग्स, आईआरएफसी, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल), काकतीय सीमेंट शुगर एंड इंडस्ट्रीज, एलजी बालाकृष्णन एंड ब्रदर्स, माजदा, ओमैक्स ऑटोज, पनामा पेट्रोकेम, रिलैक्सो फुटवेयर्स और सिरका पेंट्स इंडिया.
5/6

23 अगस्त (शुक्रवार): एबीबी इंडिया, ए.के कैपिटल सर्विसेज, एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स, भगेरिया इंडस्ट्रीज, भाटिया कम्युनिकेशंस एंड रिटेल (इंडिया), क्रेस्ट वेंचर्स, क्रेस्टकेम, दीपक स्पिनर्स, डायनकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस, एवरेस्ट कांटो सिलेंडर, फेडरल बैंक, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स, गंधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया), गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, गुजरात होटल्स, इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया), आईआरसीटीसी, आईएल एंड एफएस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स, केफिन टेक्नोलॉजीज, केपी एनर्जी, क्रोनॉक्स लैब साइंसेज, क्वांटम पेपर्स, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, वेदांत फैशन, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, मयूर यूनिकोटर्स, मीरा इंडस्ट्रीज लिमिटेड शाह एंड कंपनी, राशि पेरिफेरल्स, सूर्या रोशनी, अपसर्ज इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस, वेंकीज (इंडिया) और द यमुना सिंडिकेट.
6/6

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
Published at : 18 Aug 2024 01:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























