एक्सप्लोरर
PM Shram Yogi Maandhan Yojana: मजदूरों को मोदी सरकार की ये योजना देती है 36,000 रुपये का पेंशन, क्या आपने किया है आवेदन?
प्रतिकात्मक फोटो
1/6

PM Shram Yogi Maandhan Yojna: क्या आप जानते हैं कि मजदूरों को भी सरकार पेंशन देती है. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के वृद्धा अवस्था में सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा के लिये मोदी सरकार प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना लेकर आई है. इस योजना के तहत लाभार्थियों को 60 साल के उम्र के बाद पेंशन का लाभ मिलता है.
2/6

असंगठित क्षेत्र के मजदूरों जैसे घर में काम करने वाले, स्ट्रीट वेंडर्स, मिडडे मील वर्कर्स, हेड लोडर्स. ईंट के भट्ठे में काम करने वाले मजदूर, जूते चप्पल बनाने वाले, कूड़ा चुनने वाले, घरेलू वर्कर्स, धोबी, रिक्शा चलाने वाले. बगैर जमीन वाले मजदूर, कृषि मजदूर, बीड़ी वर्कर्स, हैंडलूम वर्कर्स, लेदर वर्कर्स के अलावा अन्य मजदूरों आते हैं.
3/6

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ लेने के लिए मजदूरों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. एक अनुमान के मुताबिक देश में करीब 42 करोड़ असंगठित क्षेत्र के मजदूर मौजूद हैं.
4/6

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिये. उन्हें 55 से 200 रुपये हर महीने 60 साल की उम्र तक देने होंगे. इन मजदूरों की मासिक आय 15,000 रुपये से कम होनी चाहिए. 60 साल के होने के बाद पेंशन मिलना चालू हो जाएगा.
5/6

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदक के पास आधार कार्ड, बचत बैंक खाता या जनधन बैंक खाता IFSC नंबर के साथ होना चाहिए.
6/6

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत अब तक 47 लाख से ज्यादा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है.
Published at : 08 Jul 2022 07:32 PM (IST)
Tags :
E-shram Portal Pension Yojana PM Shram Yogi Maandhan Yojna Unorganized Labour Register On E-Shram Portal Get Registered In PM Shram Yogi Maandhan Yojna Registered In PM Shram Yogi Maandhan Yojna And Get Rs 36000 Pension Pension For Labourers Modi Government Pension Scheme Pension For Workers Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojanaऔर देखें
Advertisement
Advertisement


























