एक्सप्लोरर
Abroad Travel: यूरोप घूमने का बना रहे प्लान? आसानी से मिल जाएगा इन पांच देशों का वीजा
अगर आप घूमने के शौकीन हैं और विदेश का सफर करना चाहते हैं. लेकिन अगर आपको वीजा नहीं मिल रहा है तो हम आपको ऐसे पांच देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां का वीजा आसानी से मिल जाएगा.
यूरोप वीजा
1/6

प्रमुख देशों में लाखों की संख्या में वीजा आवेदन प्राप्त होते हैं, जिसमें से अप्रूव होने की गारंटी कम होती है. ऐसे में अगर आप ज्यादा अप्रूवल वाले देश में आवेदन करते हैं तो उस देश का वीजा मिलने के चांस अधिक होते हैं. यहां ऐसे ही देशों के बारे में बताया गया है. (PC- Freepik.com)
2/6

लिथुआनिया 2021 में 98.7 फीसदी वीजा आवेदन को अप्रूव किया है. यहां 3,481 आवेदनों में से 3,090 वीजा जारी किए गए. इसमें सबसे ज्यादा आवेदन कजाकिस्तान से थे. (PC- Freepik.com)
3/6

एस्टोनिया में 98.4 प्रतिशत अप्रूवल दिया गया और 15 दिनों तक का प्रोसेसिंग टाइम था. शेंगेन वीजा आंकड़े बताते हैं कि 2021 में कुल 40,657 आवेदकों में से 38,389 को एस्टोनियाई वीजा दिया गया था. (PC- Freepik.com)
4/6

फिनलैंड में 2021 के दौरान 61,018 वीजा आवेदन किए गए और इसमें से 55,882 को मंजूरी मिली. देश वीजा-मुक्त यात्रा से बाहर किए गए 103 राज्यों को आवेदन की अनुमति दी है. (PC- Freepik.com)
5/6

अगर आप किसी ऐसे देश में वीजा के लिए आवेदन करना चाहते हैं जो आपको ज्यादा इंतजार नहीं करवाएगा, तो आइसलैंड एकदम सही जगह है. 2021 में कुल 2,735 आवेदकों में से 2,410 को नॉर्डिक द्वीप जाने के लिए वीजा दिया गया था. (PC- Freepik.com)
6/6

लक्जमबर्ग में 1.3 फीसदी की सबसे कम वीजा नहीं अप्रूव करने की दर है. 2021 में कुल आवेदनों की संख्या 2,384 थी, जिसमें से 2,296 जारी किए गए. (PC- Freepik.com)
Published at : 12 Mar 2023 03:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
साउथ सिनेमा
























