एक्सप्लोरर
SVB Crisis: पहली बार नहीं हुआ ऐसा सौदा, इन मौकों पर भी 100 रुपये से कम में बिकी हैं कंपनियां
Dirt Cheap Corporate Deals: पिछले सप्ताह शुक्रवार को अमेरिकी प्राधिकरणों ने सिलिकॉन वैली बैंक को बंद कर दिया. इसके चलते कई सेक्टर्स के सामने चुनौतियां आ गई हैं...
कई मौकों पर हुए सस्ते सौदे
1/7

Corporate Deals News: अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) के डूबने से आर्थिक माहौल अनिश्चितता का शिकार हो गया है. इस संकट के कारण कई सेक्टर्स प्रभावित हो रहे हैं. इसे देखते हुए संकट के असर को सीमित करने के प्रयास तेज हो गए हैं और इसी के तहत सिलिकॉन वैली बैंक की ब्रिटिश यूनिट (SVB UK Unit) को बेचने का सौदा हुआ है.
2/7

इस सौदे की अनोखी बात यह है कि इसकी वैल्यू महज एक पाउंड है, यानी पूरी कंपनी 100 रुपये से भी कम में बिकने जा रही है. सिलिकॉन वैली बैंक की ब्रिटिश यूनिट को एचएसबीसी होल्डिंग्स खरीदने जा रही है. एचएसबीसी के अनुसार, 10 मार्च तक के आंकड़ों के हिसाब से सिलिकॉन वैली बैंक यूके लिमिटेड के ऊपर करीब 5.5 बिलियन पाउंड का कर्ज था, जबकि बैंक के पास करीब 6.7 बिलियन पाउंड के डिपॉजिट थे. एचएसबीसी ने कहा कि वह जल्दी ही इस सौदे को पूरा करेगी. इस सौदे से एसवीबी यूके की पैरेंट कंपनी की संपत्तियों व देनदारियों को बाहर रखा गया है. यह पहला मौका नहीं है, जब पूरी की पूरी कंपनियां 100 रुपये से भी कम भाव में बिक गई हैं.
Published at : 16 Mar 2023 04:01 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
बॉलीवुड

























