एक्सप्लोरर
Atiq Ahmed Networth: करोड़ों का सोना और कैश का अंबार, अरबों में थी अतीक अहमद की धन-दौलत!
Atiq Ahmed Total Property: चार दशकों से ज्यादा समय के आपराधिक इतिहास वाले माफिया अतीक अहमद का अंत हो चुका है. उसने इन चार दशकों में जो बेहिसाब दौलत जमा की थी, जानें उसके बारे में...
अतीक के पास थी बेहिसाब दौलत
1/10

Atiq Ahmed Total Wealth: कुख्यात माफिया अतीक अहमद का साम्राज्य मिट्टी में मिल चुका है. जिस अपराध के दम पर उसने आतंक का साम्राज्य बनाया, अंतत: खुद भी उसी की भेंट चढ़ गया. हालांकि करीब चार दशक के दौरान अपराधी से राजनेता बने अतीक ने अरबों की धन-दौलत जमा की थी. उसकी कुल संपत्ति इस कदर बेहिसाब थी कि सरकार और प्रशासन को अब तक सही से अंदाजा नहीं लग पाया है, लेकिन जितनी जानकारी सामने आई है, उसके हिसाब से ही अतीक की नेटवर्थ के आंकड़े हैरान करने वाले हैं...
2/10

माफिया अतीक के अंत की कहानी बताने की जरूरत नहीं है. देश-दुनिया ने टीवी पर लाइव देखा कि दशकों तक जिस अतीक के सामने बोलने का साहस कम लोगों के पास था, कैसे उसे पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल ले जाते समय तीन अपराधियों ने खुलेआम मौत के घाट उतार दिया... अंत में हाल ऐसा हो गया कि कभी काफिला लेकर चला करने वाला अतीक अपने भाई के साथ मार डाला गया, और उसकी लाश पर कोई रोने वाला तक नहीं मिला...
Published at : 17 Apr 2023 06:27 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























