एक्सप्लोरर
Credit Cards: इन 5 क्रेडिट कार्ड्स पर 2 फीसदी से कम देना होगा ब्याज, जानिए और क्या है सुविधाएं
Debit and Credit Cards in Banking: देशभर में क्रेडिट कार्ड (Credit Cards) इस्तेमाल करने वालों के लिए एक जरूरी खबर है. क्रेडिट कार्ड को सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो बहुत काम की चीज है.
डेबिट और क्रेडिट कार्ड
1/6

Credit Cards पर मिलने वाले क्रेडिट की ब्याज दर बहुत अधिक होती है. इसलिए कहा जाता है कि क्रेडिट कार्ड का बिल भरना न भूलें और न ही केवल मिनिमम ड्यू भरें. ड्यू डेट से पहले बिल पूरा चुका दें वरना ब्याज दर आपको बहुत भारी पड़ सकती है. कई बार ऐसा होता है कि आप पूरे बिल का भुगतान नहीं कर पाते और बचे हुए कर्ज पर ब्याज लग जाता है. अगर आपके साथ ऐसा बार-बार होता है तो किसी ऐसे क्रेडिट कार्ड को सब्सक्राइब करना चाहिए जिस पर ब्याज कम हो. ऐसे क्रेडिट आमतौर पर काफी प्रीमियम रेंज में होते हैं. यहां आपको ऐसे ही 5 क्रेडिट कार्ड्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
2/6

HDFC Infinia Credit Card Metal Edition- इसकी ब्याज दर 1.99 फीसदी प्रति माह है. कार्ड होल्डर्स को क्लब मेरियट की एक साल की मेंबरशिप मिलती है. स्मार्टबाय के जरिए ट्रेवल और शॉपिंग पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स और हर 150 रुपये के रिटेल खर्च पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं. कार्ड होल्डर्स को देश और विदेश में 1000 एयरपोर्ट्स पर अनलिमिटेड लाउंज एक्सेस मिलता है. इसकी एनुअल फी 12500 रुपये है.
Published at : 11 Oct 2022 10:32 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हिमाचल प्रदेश
क्रिकेट
बॉलीवुड

























