एक्सप्लोरर
Ananya Birla: कौन हैं अनन्या बिड़ला, जिन्होंने 15 सौ करोड़ रुपये में खरीद ली सचिन बंसल की कंपनी?
Who is Ananya Birla: अनन्या बिड़ला की कंपनी स्वतंत्र माइक्रोफिन ने सचिन बंसल की कंपनी चैतन्य इंडिया का अधिग्रहण किया है. उसके बाद से अनन्या चर्चा में हैं...
अनन्या बिड़ला
1/7

कॉरपोरेट गालियारे में इन दिनों अनन्या बिड़ला के नाम की चर्चा जोरों पर है. दरअसल अनन्या की कंपनी स्वतंत्र माइक्रोफिन ने सचिन बंसल की कंपनी चैतन्य इंडिया का हाल ही में अधिग्रहण पूरा किया है. इसके साथ ही स्वतंत्र माइक्रोफिन एयूएम के मामले में देश की दूसरी सबसे बड़ी एनबीएफसी-एमएफआई बन गई है.
2/7

अनन्या बिड़ला की कंपनी स्वतंत्र माइक्रोफिन ने इस डील का ऐलान अगस्त में किया था. तब उसने कहा था कि वह 1,479 करोड़ रुपये के सौदे में चैतन्य इंडिया का अधिग्रहण करने जा रही है. अब सौदे को पूरा कर लिया गया है. अनन्या ने सोशल मीडिया एक्स पर शुक्रवार को एक पोस्ट में सौदा पूरा होने की जानकारी दी.
Published at : 25 Nov 2023 07:01 PM (IST)
Tags :
Ananya Birlaऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























