एक्सप्लोरर
Diesel Car/SUVs: डीजल कार या एसयूवी, जो भी खरीदने का मन हो, ऑप्शन यहां देख लीजिये
अगर आप अपने लिए डीजल पर चलने वाली कार या एसयूवी खरीदने का प्लान बना चुके है, तो इन ऑप्शन पर विचार कर सकते हैं.
किआ कार
1/6

अगर आपकी पसंद एक हैचबैक है, तब आप टाटा अल्ट्रोज के एक्सएम प्लस वेरिएंट को खरीद सकते हैं, जोकि डीजल वेरिएंट में मौजूद है. जिसकी कीमत 8.8 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
2/6

दूसरी कार महिंद्रा बोलेरो नियो एन4 है, जिसे आप डीजल वेरिएंट के साथ घर ला सकते हैं. कंपनी इसकी बिक्री 9.63 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर करती है.
Published at : 23 Sep 2023 08:48 AM (IST)
और देखें























