एक्सप्लोरर
The World's Fastest Cars: यहां करें दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली कारों का दीदार, सभी एक से बढ़कर एक
Worlds Fastest Cars: दुनिया में कुछ ऐसी भी कारें हैं, जो महज कुछ सेकेंड्स में ही आंखों के सामने से गायब होने की क्षमता रखती है. जिनकी तस्वीरें हम आपको दिखाने जा रहे हैं.
दुनिया की पांच टॉप-स्पीड कारें (फोटो साभार: गूगल)
1/5

दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली कारों की लिस्ट में पहले नंबर पर SSC Tuatara कार है. जिसकी टॉप स्पीड 455 kmph की है. इसमें 59L का ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन मौजूद है, जो अधिकतम 1750 hp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है.
2/5

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Koenigsegg Agera RS कार है. जिसकी टॉप स्पीड 447 kmph है. इसे पावर देने के लिए कार में 5.0 L ट्विन टर्बो V8 इंजन का प्रयोग किया गया है, जो 1160 hp की अधिकतम पावर देने में सक्षम है.
Published at : 01 Jan 2023 02:59 PM (IST)
और देखें























