एक्सप्लोरर
Pagani Utopia Roadster: 33 करोड़ की स्पोर्ट्स कार हुई लॉन्च, 350 kmph की स्पीड से दौड़ती नहीं उड़ती है ये गाड़ी
Pagani Utopia Roadster Price and Features: पगानी यूटोपिया ने अपने रोडस्टर वर्जन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. ये एक हाईपर कार है, जिसका पावरट्रेन-परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त है.
पगानी यूटोपिया रोडस्टर के लिमिटेड मॉडल ही बनाए गए हैं, जो कि इस कार को अल्ट्रा-एक्सक्लूसिव बनाते हैं. इस कार की केवल 130 यूनिट्स का ही प्रोडक्शन किया गया है.
1/7

पगानी की इस स्पोर्ट्स कार के ड्रॉप-टॉप वर्जन की कीमत 44 बिलियन डॉलर है. जिसे अगर भारतीय करेंसी में बदला जाए, तो इस लग्जरी कार की कीमत 33 करोड़ रुपये के करीब होगी.
2/7

ये कार केवल ड्रॉप-टॉप वेरिएंट के साथ ही नहीं आई है, बल्कि इस कार में कई स्पेशल फीचर्स को जोड़ा गया है. इस कार का डिजाइन और परफॉर्मेंस गाड़ी को कुछ अलग बनाता है.
Published at : 31 Jul 2024 12:13 PM (IST)
और देखें























