एक्सप्लोरर
Cars with Cruise Control: क्रूज कंट्रोल से लैस हैं ये SUV कारें, लॉन्ग ड्राइव के लिए बड़े काम का है यह सेफ्टी फीचर
टोयोटा की हाइराइडर कॉम्पैक्ट एसयूवी दो पेट्रोल पावरट्रेन ऑप्शंस में उपलब्ध है, जिसमें एक 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और एक 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड सिस्टम शामिल है.
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर
1/5

देश में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लंबे समय से हुंडई क्रेटा की काफी ज्यादा डिमांड है. हुंडई क्रेटा में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं जिसमें, एक 1.5-लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो कि 115PS की पॉवर और 144Nm का टार्क जनरेट करता है, वहीं दूसरा विकल्प 1.5-लीटर डीजल इंजन का है, जो 116PS की पॉवर 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. हुंडई क्रेटा की एक्स शोरूम कीमत 10.87 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये के बीच है. भारतीय बाजार में क्रेटा का मुकाबला किआ सेल्टोस, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर, जैसी कारों से होता है.
2/5

देश में खासकर युवाओं के बीच महिंद्रा थार का जादू सर चढ़कर बोल रहा है. थार की एक्स शोरूम कीमत 10.98 लाख रुपये से 16.94 लाख रुपये के बीच है. महिंद्रा थार बाजार में रियर-व्हील ड्राइव और फ्रंट-व्हील ड्राइव जैसे दो वर्जन में उपलब्ध है. इसके रियर-व्हील ड्राइव वर्जन ने दो पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है, जिसमें एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं. जबकि इसके 4-व्हील ड्राइव वर्जन में भी दो इंजन के ऑप्शन मिलते हैं. जिसमें एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक 2.2-लीटर डीजल इंजन का विकल्प शामिल है. भारतीय बाजार में क्रेटा का मुकाबला फोर्स गुरखा और मारुति सुजुकी जिम्नी जैसी SUVs से होता है.
Published at : 15 Jan 2024 09:51 AM (IST)
और देखें
























