एक्सप्लोरर
Photos: देखें नई बाइक जावा 42 बॉबर की तस्वीरें, 2.06 लाख रुपये है कीमत
Jawa 42 बाइक को ढेर सारे फीचर्स के साथ एक शानदार लुक दिया गया है. यह बाइक कुल तीन रंगों में बाजार में उतारी गई है, जिसकी कीमतें भी अलग-अलग हैं. तस्वीरों में देखें बाइक का लुक-
जावा 42 बॉबर फोटो
1/5

कंपनी ने Jawa 42 बाइक को कुल तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है, जिसकी कीमत भी अलग अलग हैं. इसके मिस्टिक कॉपर कलर की एक्स शोरूम कीमत 2.06 लाख रुपये, मून स्टोन व्हाइट कलर की एक्स शोरूम क़ीमत 2.07 लाख रुपये और जैस्पर रेड की एक्स शोरूम कीमत 2.09 लाख रुपये रखी गई है.
2/5

इस बाइक को नए रेट्रो रोडस्टर स्टाइल में आने वाली जावा 42 बाइक की तरह डिजाइन किया गया है. 42 Bobber में दिया गया लो-स्लंग बॉडी और सिंगल सीट लुक जावा 42 की याद दिलाता है. दोनों का लुक और स्टाइल काफी समान लगता है. (PHOTO: GBR MOTORS)
3/5

इस नई बाइक में एक 334cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 30.64hp की मैक्सिमम पावर और 32.64 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. (PHOTO: GBR MOTORS)
4/5

जावा 42 बॉबर के रियर में सामान रखने के लिए एक छोटा रैक, एक बेहतर लुक के साथ आने वाली नई सीट, एक हेडलाइट और इंस्ट्रूमेंटेशन दिया गया है. (PHOTO: GBR MOTORS)
5/5

इसमें बेहतर राइडिंग के लिए ABS कैलिब्रेशन को इंप्रूव किया गया है. जावा 42 बॉबर में एक एलसीडी डिस्प्ले के साथ चारों तरफ एलईडी लाइटिंग दी गई है, जबकि इसका टेल-लैंप को पेराक से अलग डिजाइन किया गया है.
Published at : 01 Oct 2022 02:03 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























