एक्सप्लोरर
Photos: देखें नई बाइक जावा 42 बॉबर की तस्वीरें, 2.06 लाख रुपये है कीमत
Jawa 42 बाइक को ढेर सारे फीचर्स के साथ एक शानदार लुक दिया गया है. यह बाइक कुल तीन रंगों में बाजार में उतारी गई है, जिसकी कीमतें भी अलग-अलग हैं. तस्वीरों में देखें बाइक का लुक-
जावा 42 बॉबर फोटो
1/5

कंपनी ने Jawa 42 बाइक को कुल तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है, जिसकी कीमत भी अलग अलग हैं. इसके मिस्टिक कॉपर कलर की एक्स शोरूम कीमत 2.06 लाख रुपये, मून स्टोन व्हाइट कलर की एक्स शोरूम क़ीमत 2.07 लाख रुपये और जैस्पर रेड की एक्स शोरूम कीमत 2.09 लाख रुपये रखी गई है.
2/5

इस बाइक को नए रेट्रो रोडस्टर स्टाइल में आने वाली जावा 42 बाइक की तरह डिजाइन किया गया है. 42 Bobber में दिया गया लो-स्लंग बॉडी और सिंगल सीट लुक जावा 42 की याद दिलाता है. दोनों का लुक और स्टाइल काफी समान लगता है. (PHOTO: GBR MOTORS)
Published at : 01 Oct 2022 02:03 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























