एक्सप्लोरर
Best Electric Scooters: ये हैं भारत के टॉप-5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, किसे खरीदेंगे आप?
अगर आप भी एक बेहतर इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं तो आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं जिनमे से एक ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं.
ओला एस1 प्रो
1/5

ओला एस1 प्रो दो वेरिएंट में उपलब्ध है. एस1 प्रो जेन 1 जिसकी कीमत 1,39,999 रुपये है, इसकी रेंज 181 km है व टॉप स्पीड 116 किमी/घंटे है. वहीं दूसरा टॉप वेरिएंट एस1 प्रो जेन 2 है जिसकी कीमत 1,47,499 है. इसे सिंगल चार्ज पर 195 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और टॉप स्पीड 120 किमी/घंटे है.
2/5

भारत में TVS iQube की कीमत 1,55,553 रुपये से शुरू होकर 1,62,090 रुपये तक जाती है. यह 2 वेरिएंट STD और S में उपलब्ध है. इसे सिंगल चार्ज पर 145 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है, टॉप स्पीड 82 किलोमीटर/घंटे की है.
3/5

बजाज चेतक की कीमत 1,15,001 रुपये से शुरू होकर 1,44,463 तक जाती है. बजाज चेतक 4 वेरिएंट; अर्बन - स्टैंडर्ड, अर्बन - टेकपैक, प्रीमियम - स्टैंडर्ड, प्रीमियम - टेकपैक में उपलब्ध है. रेंज की बात करें तो 127 किलोमीटर है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 73 किलोमीटर/घंटे तक है.
4/5

एथर 450X की कीमत 1,25,550 रुपये से शुरू होकर 1,28,671 रुपये तक जाती है. एथर 450X 2 वेरिएंट के साथ आता है जिसमें एथर 2.9 kWh, एथर 3.7 kWh - जेन 3 शामिल है. रेंज की बात करें तो 150 किलोमीटर तक है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर/घंटे तक है.
5/5

भारत में Vida V1 Pro की कीमत 1,25,900 रुपये है, यह एक ही वेरिएंट Vida V1 Pro STD में उपलब्ध है. इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर/घंटा है, रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज पर 110 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
Published at : 11 Jan 2024 04:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























