एक्सप्लोरर
Auto Expo 2023: हुंडई ने अपनी इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 6 को किया पेश, देखें तस्वीरें
Hyundai Ioniq 6: हुंडई ने अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान कार, हुंडई आयोनिक 6 को पेश कर दिया है. जिससे भविष्य में इसकी भारत में लॉन्च के लिए संभावना भी बढ़ गयी है.
हुंडई आयोनिक 6
1/5

हुंडई अपनी आयोनिक 6 इलेक्ट्रिक कार को भी आयोनिक 5 वाले प्लेटफार्म EGMP पर तैयार किया गया है. आयोनिक 6 आयोनिक 5 का अपडेटेड वर्जन है.
2/5

आयोनिक 6 में हुंडई ने 77.4 kWh के पावर पैक का इस्तेमाल किया है. जिसे ड्युअल मोटर के साथ जोड़ा गया है. ये 400-वी और 800-वी दोनों चार्जिंग विकल्प को सपोर्ट करती है.
Published at : 11 Jan 2023 12:49 PM (IST)
और देखें
























