एक्सप्लोरर
Ather Rizta: एथर ने भारत में लॉन्च किया नया फैमिली स्कूटर, सिंगल चार्ज पर दौड़ेगा 160 किलोमीटर
Ather Rizta Electric Scooter: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता Ather ने देश में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है, देखें क्या कुछ है खास.
Ather Rizta Electric Scooter
1/4

आखिरकार एथर ने लंबे इंतजार के बाद अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, रिज़्टा लॉन्च कर दिया है. यह नया ई-स्कूटर एक फैमिली स्कूटर है. कंपनी ने रिज़्टा की कीमत 1.10 लाख रुपये रखी है जबकि टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 1.45 लाख रुपये है. यह एक प्रैक्टिकल स्कूटर है जिसमें स्पेस और कंफर्ट पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसलिए, ज्यादा सपके और आराम के लिए इसमें लंबी सीट है. इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुल मिलाकर 56 लीटर की स्टोरेज क्षमता भी है, जसमें एक फ्रंक और एक अंडरसीट स्टोरेज शामिल है.
2/4

रिज़्टा भारत का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है. डिजाइन की बात करें तो कंपनी के ही स्पोर्टियर 450 से मिलती कुछ डिटेलिंग के साथ काफी आकर्षक है. कंपनी का कहना है कि इसे ज्यादा लचीले सस्पेंशन के लिए ट्यून किया गया है और राइड के लिए आसान बनाता है. यदि इसकी तुलना एथर 450x से की जाए तो रिज़्टा सिर्फ 7 किलोग्राम ज्यादा है और यह अपने सेगमेंट में सबसे हल्के इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है.
3/4

दोनों वेरिएंट के साथ अलग-अलग साइज के दो बैटरी पैक हैं, जिसमें 2.9kWh और एक बड़ा 3.7kWh बैटरी पैक शामिल है. रेंज की बात करें तो 2.9kWh बैटरी पैक वाले वेरिएंट से 123 किमी है जबकि 3.7kWh बैटरी पैक वाले वेरिएंट की रेंज 165 किमी है. दोनों वेरिएंट की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है.
4/4

टॉप एंड वर्जन में टीएफटी डिस्प्ले मिलता है जबकि दो राइडिंग मोड भी हैं, एक रिवर्स फ़ंक्शन भी है. ये कीमतें शुरुआती हैं और इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी जुलाई से शुरू होगी. 5 साल की वारंटी, IP67 रेटेड और 400 मिमी वॉटर वेडिंग कैपेसिटी कुछ अन्य मुख्य आकर्षण है.
Published at : 06 Apr 2024 03:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























