एक्सप्लोरर
Garuda Purana: जैसा कर्म वैसा अगला जन्म, जानें अगले जन्म में किस रूप में पैदा होंगे आप
Garuda Purana: गरुड़ पुराण में कहा गया है मृत्यु के पश्चात आत्मा स्वर्ग या नर्क लोग में अपने कर्मों का फल भुगतने के बाद दूसरा शरीर धारण कर लेती है. आपके कर्म के अनुसार ही आत्मा को अगला जन्म मिलता है.
गुरुड़ पुराण
1/6

गुरुड़ पुराण में बताया गया है कि व्यक्ति के कर्मों के अनुसार ही उसका अगला जन्म तय होता है. पाप कर्म करने वाले कई सालों तक नरक भोगते हैं और फिर दोबारा कुयोनि में जन्म लेकर मृत्युलोक जाते हैं. इसी तरह स्वर्ग लोक प्राप्त करने वाली जीवात्मा के सदकर्मों का प्रभाव खत्म होने पर उन्हें भूलोक लौटना पड़ता है. ऐसे लोग श्रेष्ठ योनि में जन्म लेते हैं.
2/6

पुराणों में बताया है कि धोखेबाज, कपटी और अपने हित के लिए छल करने वालों को अगला जन्म उल्लू का मिलता है. पशु-पक्षियों को परेशान करने वाले व्यक्ति अगले जन्म में कसाई हत्थे चढ़ने वाला बकरा बनते हैं.
Published at : 03 Aug 2023 08:30 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स























