एक्सप्लोरर
Agriculture App: किसानों के काम को आसान बना देंगे ये मोबाइप एप, मिनटों में निपट जायेगा घंटों का काम
Top Agriculture App in India:इन एप्स में कई ऐसी सुविधायें भी मौजूद हैं, जिनकी मदद से मिट्टी की जांच, खेत की तैयारी और बुवाई से लेकर फसल प्रबंधन, कटाई और फसलों की बिक्री तक करवा देते हैं.
कृषि मोबाइल एप्लिकेशन (फाइल तस्वीर)
1/8

Top Agriculture Mobile Applications: अभी तक खेती-किसानी एक अनिश्चितताओं और जोखिम भरा काम होता था, जहां फसलों पर संकट के बादल मंडराते रहते थे. चाहे वो बेमौसम बारिश हो, सूखा हो या कीट-रोगों का प्रकोप, ये सभी समस्यायें फसलों के उत्पादन और क्वालिटी को काफी हद तक प्रभावित करती थी, लेकिन आज हमारे बीच खेती की नई तकनीकें आ चुकी हैं, जिनकी मदद से समय रहते समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. ये समाधान दरसअल खेती-किसानी के मोबाइल एपलिकेशन हैं, जो घर बैठे किसानों को खेती से जुड़ी समस्याओं के प्रति अलर्ट कर देते हैं, इसलिये हर किसान के मोबाइल में ये मोबाइल एपलिकेशन जरूर होने चाहिये.
2/8

पूसा कृषि एप- ये एपलिकेशन ICAR_IARI यानी पूसा संस्थान ने वैज्ञानिकों द्वारा लॉन्च किया गया है, जिसकी मदद से किसान सीधा विशेषज्ञों से जुड़कर समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. यह एप खेती की नई तकनीकों, उन्नत किस्मों के साथ-साथ मौसम से जुड़ी जानकारी और मौसम आधारित खेती के बारे में किसानों को जागरुक करता है. फसलों की वैज्ञानिक खेती और समस्याओं के वैज्ञानिक समाधान भी इस एपलिकेशन पर मौजूद हैं.
Published at : 19 Aug 2022 06:32 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























