एक्सप्लोरर
Shahrukh से लेकर Ayushmann तक, ऐसे 6 टीवी स्टार्स जो बॉलीवुड में हुए बेहद सक्सेसफुल
1/7

बॉलीवुड में आज कई ऐसे स्टार्स हैं जिनके करियर की शुरुआत ही टीवी से हुई थी. 90 के दशक के चर्चित टीवी सीरियल्स का हिस्सा रहे यह कलाकार उस समय भी लोगों की पसंद हुआ करते थे. हालांकि, एक दिन यह बॉलीवुड में शीर्ष तक जाएंगे और अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अलग ही पहचान बना लेंगे यह कम ही लोगों को अंदाज़ा रहा होगा. आज के इस आर्टिकल्स में हम आपको ऐसे ही कुछ स्टार्स से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने टीवी से बॉलीवुड की बुलंदियों तक का सफ़र तय किया है. (Pic credit: Instagram)
2/7

शाहरुख़ खान : सन 1988-89 में टीवी सीरियल फौजी से अपना सफ़र शुरू करने वाले शाहरुख़ आज इंडस्ट्री के बेताज बादशाह हैं. शाहरुख़ ने 90 के शुरुआत में फौजी के साथ ही सर्कस, उम्मीद और वागले की दुनिया जैसे कई फेमस शोज में काम किया था. (Pic credit: Instagram)
Published at :
और देखें

























