World Oldest Wine: मिल गई दुनिया की सबसे पुरानी शराब! जानें कितना साल है पुराना और क्या है खासियत?
World Oldest Wine: ऑर्कोलॉजिस्ट टीम को स्पेन में एक कब्र मिली. जिसमें 2000 साल पुरानी शराब से भरी हुई जार भी मौजूद थी. जिसे अब दुनिया का सबसे पुराना शराब माना जा रहा है.
World Oldest Wine: स्पेन के अंडालूसिया क्षेत्र के कार्मोना शहर में दुनिया की सबसे पुरानी शराब से भरा बर्तन मिला है. खोजकर्ताओं की टीम ने जो बर्तन को ढूंढा है वो लगभग 2000 हजार साल पुराना है. हैरानी की बात ये है कि ऑर्कोलॉजिस्ट को जिस जगह पर शराब की बोतल मिली है. वहां पर एक कब्र थी, जिसे दफनाए गए डेड बॉडी के पास रखा गया था. उसके पास से ही सोने की अंगूठी भी मिली, जो शायद मृत व्यक्ति ही की थी. अंगूठी पर रोमन देवता जानुस की इमेज बनी हुई थी.
बता दें कि 2000 साल पुरानी शराब के जार की खोज आज से 5 साल पहले हुई थी. जिसमें करीब 5 लीटर शराब भरी हुई थी. जार में 3 एम्बर स्टोन, पंचोली-सेंटेड परफ्यूम की एक बोतल और कुछ रेशमी कपड़े भी शामिल थे. इन चीजों की खोज तब हुई थी, जब साल 2019 के दौरान एक आदमी के घर की दीवार बनाने के क्रम में खुदाई की जा रही थी. तभी उस व्यक्ति ने इसकी जानकारी ऑर्कोलॉजिस्ट विभाग को दी.
क्या है 2000 साल पुराने शराब की खोज की सबसे खास?
रुइज अर्रेबोला, जो कॉर्डोबा यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर है. उन्होंने कहा डिस्कवर मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि 2000 साल पुराने शराब की खोज की सबसे खास बात ये है कि कब्र तक कोई भी इंसान नहीं पहुंचा और ये लगातार 2000 हजार सालों के ज्यों का त्यों रहा. रिसर्चर के मुताबिक, कब्र में किसी भी तरह का रिसाव नहीं पाया गया, जिसकी मदद से कुछ भी बाहरी चीज जार के अंदर पहुंच पाती.
शव के साथ सोने के आभूषण रखने की मान्यता
कॉर्डोबा यूनिवर्सिटी की टीम को कब्र के अंदर से डेड बॉडी के जो हिस्से मिले वो किसी पुरुष के थे. क्योंकि रोमन लोग महिलाओं को शराब पीने की अनुमति नहीं देते थे. इसके अलावा कब्र के अंदर जो सोना पाया गया वो इस बात का प्रतीक है कि तब के समय में किसी भी शव के साथ सोने का आभूषण किसी खास रोमन अंतिम संस्कार का हिस्सा था. जिससे मृत व्यक्ति दूसरी दुनिया में इस्तेमाल कर सकें. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, जो शराब जार के अंदर से मिली है. वो चौथी शताब्दी की है, जिससे यह दुनिया की सबसे पुरानी खोजी गई शराब बन गई है.
ये भी पढ़ें: लेबनान के अंदर घुसी इजरायली सेना, ग्राउंड ऑपरेशन शुरू, हिज्बुल्लाह आतंकियों की खैर नहीं