Manahel al Otaibi Arrested: इस 29 साल की लड़की से क्यों डर गए सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, किया गिरफ्तार
Manahel al Otaibi Arrested: आखिर क्यों सउदी सरकार ने 29 साल की इस लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. आइए जानते हैं.
Manahel al Otaibi Arrested: सउदी अरब में समाजिक कार्यकर्ताओं पर जुल्म की खबरें लगातार आ रही है. अब एक नए मामले में 29 साल की फिटनेस ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वजह सिर्फ इतनी है कि मनाहेल अल-ओतैबी नाम की महिला सउदी में सामाजिक बदलाव की मांग कर रही थी.
मनाहेल अल-ओतैबी सउदी में समाजिक बदलाव की लगातार मांग करती आ रही थीं. इसके लिए वो सोशल मीडिया पर हर दिन पोस्ट करती थीं. अपने पोस्ट में वो महिला सशक्तिकरण की वकालत करती. सऊदी अधिकारियों ने ओतैबी की पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए उनको गिरफ्तार किया है. ओतैबी का केस अभी अदालतों में चल रहा है और उन्हें अभी तक कोई सजा नहीं हुई है.
अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार, ओताइबी पर सोशल मीडिया के उपयोग के अलावा "सभ्य" कपड़े नहीं पहनने का आरोप है, जिसकी सूचना धार्मिक पुलिस द्वारा अधिकारियों को दी गई थी. उसकी बहन फौज अल-ओतैबी पर भी ठीक से कपड़े न पहनने का आरोप लगाया गया था, लेकिन उसको जेल हो इससे पहले ही उसने सऊदी अरब छोड़ दिया.
सउदी प्रिंस अक्सर अपने फैसलों से दुनियाभर में जताने का प्रयास करते हैं कि सउदी अरब लैंगिक भेदभाव में यकीन नहीं रखता लेकिन मनाहेल अल-ओताबी से जुड़े मामले के बाद एख बार फिर सवाल उठने लगे हैं.
सउदी में कपड़ों को लेकर सुझाव
मुस्लिम देशों में महिलाओं को 'सभ्य' कपड़े पहनने के लिए कहा जाता है. महिलाओं को सलाह दी जाती हैं कि वो किसी भी पब्लिक प्लेस पर रिवीलिंग अटायर ना पहनें. महिलाओं को अपने कपड़ों पर खास ध्यान देने के लिए कहा जाता है जैसे कपड़े ऐसे हो जिनमें कंधे ढके हों. स्कर्ट या शॉर्ट्स घुटनों तक या उससे लंबी हो और ट्रांसपेरेंट कपड़े पहनने की सख्त मनाही है.