TV होस्ट से लोकप्रिय, फिर बने नेपाल के डिप्टी PM... कौन हैं रबी लामिछाने, जिन्हें Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने जेल से छुड़ाया?
Nepal Protest: नेपाल में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन को लेकर Gen-Z का प्रदर्शन जारी है. आंदोलनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट से लेकर राष्ट्रपति भवन और कई सरकारी इमारतों को आग के हवाले कर दिया.

नेपाल में सोमवार (08 सितंबर, 2025) से कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन को लेकर Gen-Z का उग्र प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार की दोपहर नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री रबी लामिछाने को नक्खू जेल से बाहर निकाल लिया है.
बता दें कि रवि लामिछाने नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री रह चुके हैं. पिछले साल अक्टूबर के महीने में उन्हें संगठित अपराध और सहकारी फंड की हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वहीं अगस्त, 2025 में रवि को भैरहवा जेल से काठमांडू जेल में स्थानांतरित किया गया था.
कैसा था रवि लामिछाने का करियर?
रवि लामिछाने पहले एक लोकप्रिय टीवी होस्ट थे, जिनका शो 'Sidha Kura Janata Sanga' (सीधी बात जनता के साथ) बहुत प्रसिद्ध हुआ. यह कार्यक्रम भ्रष्टाचार और अन्य सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित था और जनता में उन्हें 'वॉयस ऑफ द वॉइसलेस' के रूप में लोकप्रिय बनाता था.
साल 2022 में रवि लामिछाने ने राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (RSP) की स्थापना की. नवगठित पार्टी इसी साल आम चुनावों में 20 सीटें जीतकर संसद में चौथी सबसे बड़ी पार्टी बन गई. वहीं दिसंबर 2022 में उन्हें उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया.
नेपाल पीएम केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा
सोमवार को नेपाल में शुरू हुए केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके सचिवालय ने खबर पर मुहर लगाई है. पीएम ओली ने हिंसक प्रदर्शन के बीच पद छोड़ा है. सोमवार से Gen-Z प्रदर्शनकारी और विपक्षी नेता उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे. ओली 1 साल और 2 महीने ही पद पर रह सके. वे 15 जुलाई 2024 को तीसरी बार पीएम बने थे.
यह घोषणा तब हुई, जब प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, नेताओं के आवासों सहित कई महत्वपूर्ण कार्यालयों में तोड़फोड़ की और अन्य शहरों में भी विरोध प्रदर्शन हुए. सोमवार को Gen-Z के विरोध प्रदर्शनों पर कार्रवाई के बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे.
ये भी पढ़ें:- कौन हैं बालेन शाह, जिन्हें कहा जा रहा Gen-Z का बड़ा चेहरा? सत्ता सौंपने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी
Source: IOCL





















