Viral Video: महिला को स्टंट करना पड़ा भारी, पूल में कूदने के दौरान हुआ खौफनाक हादसा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में स्टंट का दृश्य वायरल हो रहा है.ये वीडियो इस बात की चेतावनी है कि बिना ट्रेनिंग के स्टंट खरतनाक हो सकता है.

सोशल मीडिया पर खौफनाक स्टंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला को छत से पूल में कूदते देखा जा सकता है. इस दौरान महिला के साथ खौफनाक हादसा पेश आता है. अमेरिका में फिल्माया गया वीडियो एक कार्यक्रम का है.
स्टंट का खौफनाक वीडियो वायरल
वायरल हो रहा वीडियो एक चेतावनी है उन लोगों के लिए जो शौकिया तौर पर स्टंट करते हैं. ये इस बात की ताकीद है कि बिना उचित ट्रेनिंग के स्टंट कितना खतरनाक हो सकता है. वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला और एक पुरुष को छत पर खड़े देखा जा सकता है. दोनों छत से पूल में कूदने की कोशिश करते हैं. पुरुष तो डाइव मारकर सफलतापूर्वक पूल में कूद जाता है मगर महिला की जब बारी आती है तो उसे ऐसा करने में सफलता नहीं मिल पाती.
पूल में पहुंचने के बजाए महिला शेल्टर से टकराईEnjoy ???????????????? pic.twitter.com/W1ZbbkqwIq
— Chad (@ChadBlue_) July 6, 2020
पूल में सीधा डाइव मारने के लिए महिला हाथ हवा में उठाती जरूर है मगर बजाए पानी तक पहुचंने के महिला सेहन के शेल्टर पर गिर जाती है. फिर वहां से फिसलकर पूल में पहुंचती है. कलाकाबाजी का वीडियो सोशल मीडिया यूजर के बीच काफी दहशत पैदा कर रहा है. ट्विटर पर पोस्ट किया गया वीडियो सामने आने के बाद लोगों की तरफ से अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. एक ट्विटर यूजर ने वीडियो के जवाब में स्पाइडरमैन का एक फोटो शेयर किया.
Hey I’m peter Parker, most know@me as Spider-Man, you’re probably wondering how I got here???? pic.twitter.com/167VA1hiqs
— JKASH FROM EC (@JoshflyhighHawk) July 6, 2020
दिल्ली: मौसम विभाग ने जताई पूरे हफ्ते बारिश की उम्मीद, हवा की गुणवत्ता भी सुधरेगी
CBSE के 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस में कटौती के तरीके को लेकर दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने जताई आपत्ति
Source: IOCL























