Viral: सोशल मीडिया पर छा रहे March 2020 vs March 2021 के मीम्स , आप भी देखें
सोशल मीडिया में हर तरह की घटना पर मीम्स देखे जा सकते हैं. इस बार March 2020 vs March 2021 नाम से काफी मीम शेयर किए जा रहे हैं. जिसका मतलब यह दिखाना है कि कैसे कोरोना महामारी की वजह से पूरी दुनिया एक साल में बदल गई है. देखिए सोशल मीडिया पर लोग किस तरीके से मीम के जरिए अपने 1 साल पहले की भावनाएं बता रहे हैं.

लगभग 1 साल पहले, मार्च महीने में ही पूरी दुनिया में लॉकडाउन लगना शुरू हुआ था. जिसकी वजह से लोगों की जिंदगी में ऐसा बदलाव आया जो इससे पहले उन्होंने कभी नहीं देखा था. अब लोग उन दिनों को मीम्स के जरिए याद कर रहे हैं. लोगों का अनुभव लॉकडाउन के समय में अच्छा नहीं था. जहां स्कूल, दुकानें ऑफिस सब कुछ बंद थे और लोगो का आपस में मिलना भी बंद था. ऐसे समय को लोग मीम शेयर करके याद कर रहे हैं.
March 1st 2020 vs March 1st 2021 pic.twitter.com/w5gHiIJuuU
— no context Modern Family (@nocontextmofy) March 1, 2021
march 1st 2020 vs march 1st 2021 pic.twitter.com/UaGYiHINvn
— ✨mike✨ (@MikeCatSU) March 2, 2021
हाथों को धोना, खुद को साफ रखना और मास्क पहनना ये सारी चीजें हम सब ने लॉकडाउन में देखी है. लोग इस को याद करते हुए सोशल मीडिया में अपने-अपने तरीके से अपनी भावनाओं को जता रहे हैं. बता रहे हैं कि लॉकडाउन में किस तरीके से सड़कें सुनसान पड़ी रही, लोग घरों तक सीमित हो गए थे और बहुत से लोगों को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ी. ऐसी स्थिति में तो उनका हुलिया ही बदल गया था.
March 1st March 1st 2020 2021 pic.twitter.com/Bv8TS7TBqB
— Librarianshipwreck (@libshipwreck) March 1, 2021
Me because it’s my birth month but also me because ITS MARCH AGAIN pic.twitter.com/c5c5ZexHgX
— ???????????????? (@LenaRodriguez__) March 1, 2021
करीब 1 साल बाद भी दुनिया उसी तरीके से जी रही है अभी भी महामारी का खतरा कम नही हुआ है. लोग अभी भी सावधानी बरत रहे हैं लेकिन इन्हीं सब परेशानियों के बीच में लोग हंसी मजाक के नए-नए तरीके ढूंढकर मनोरंजन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें
RSS से जुड़े हर सवाल का जवाब कैसे खोज पाए विजय त्रिवेदी?
पीएम मोदी ने कोवैक्सीन ही क्यों लगवाई, कोविशील्ड क्यों नहीं? | Uncut
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















