ईरान को अमेरिका ने नहीं दिया अरबों डॉलर का ऑफर, परमाणु हथियार से जुड़ी खबर को ट्रंप ने बताया गलत
Donald Trump US Iran: डोनाल्ड ट्रंप को लेकर दावा किया गया था कि उन्होंने ईरान को अरबों डॉलर का ऑफर दिया है. इस मामले पर ट्रंप की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया सामने आयी है.

Donald Trump US Iran: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर करवा दिया था. ट्रंप के दावे के बाद कई तरह की खबरें सामने आई थीं. ईरान और इजरायल के बीच युद्ध रुकने के बाद परमाणु हथियार को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया गया था. कहा गया था कि ट्रंप ने इसके लिए ईरान को अरबों डॉलर का ऑफर दिया है, लेकिन ट्रंप ने इन खबरों को गलत बताया है. उन्होंने बयान जारी किया है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट शेयर की. उन्होंने इसके जरिए ओबामा पर भी निशाना साधा. ट्रंप ने लिखा, "मैंने ईरान कुछ भी ऑफर नहीं किया है, ओबामा की तरह, जिन्होंने बेवकूफी भरे 'JCPOA' (परमाणु हथियार की राह) के तहत उन्हें अरबों डॉलर दिए, जो अब खत्म हो चुका है! न ही मैं उनसे बात कर रहा हूँ, क्योंकि हमने उनके परमाणु ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया."
क्या वाकई ट्रंप ने ईरान को नहीं दिया 30 बिलियन डॉलर का ऑफर
ट्रंप को लेकर खबर वायरल हुई थी कि उन्होंने ईरान को परमाणु हथियार के लिए बड़ा ऑफर दिया है. दावा किया गया था कि ट्रंप ने 30 बिलियन डॉलर का ऑफर दिया है. हालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि ट्रंप के आदेश के बाद ही ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया गया था. पहला हमला इजरायल ने किया था और इसके बाद अमेरिका ने भी ईरान पर अटैक कर दिया गया था.
ईरान ने अमेरिका और इजरायल को दिया जवाब
इजरायल ने सबसे पहले ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया था. इसके जवाब में ईरान ने उसे करारा जवाब दिया. ईरान ने इजरायल को भारी नुकसान पहुंचाया. इस दौरान कई लोगों की मौत हुई और सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हुए. ईरान ने अमेरिका के अटैक का भी जवाब दिया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















