सीजफायर से भी कुछ बड़ा करने वाले हैं ट्रंप? G-7 समिट से लौटते ही ईरान-इजरायल युद्ध को लेकर बढ़ाया सस्पेंस
G-7 Summit: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी-7 शिखर सम्मेलन को बीच में ही छोड़ दिया. अब उन्होंने इसका कारण बताया है. ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर तंज भी कसा है.

G-7 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जी-7 समिट को बीच में ही छोड़कर चले गए. ट्रंप के जाने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्रंप पर तंज कसते हुए कहा था कि वे इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर पर काम करने के लिए गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने अब उन्हें करारा जवाब दिया है और समिट को छोड़ने का कारण भी बताया है. उन्होंने कहा कि मैक्रों को पता ही नहीं है कि मैं क्यों चला गया. ट्रंप ने हिंट दिया कि वे सीजफायर से भी कुछ बड़ा काम करने वाले हैं.
ट्रंप ने इमैनुएल मैक्रों को 'पब्लिसिटी सीकर' कहा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक पोस्ट शेयर की है. ट्रंप ने लिखा, ''प्रचार की चाह रखने वाले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गलती से कहा कि मैं कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन छोड़कर वापस जा रहा हूँ ताकि इजराइल और ईरान के बीच युद्ध विराम पर काम कर सकूँ. गलत बात! उन्हें पता ही नहीं है कि मैं अब वाशिंगटन क्यों जा रहा हूँ, लेकिन यह पक्का है कि इसका सीजफायर से कोई लेना-देना नहीं है. इससे कहीं ज्यादा बड़ा काम है. इमैनुएल हमेशा गलत ही बोलते हैं.''
ट्रंप ने ईरान को दी चेतावनी
ट्रम्प ने ईरान के लोगों से तेहरान को खाली करने के लिए भी कहा है. ट्रंप ने कहा है कि अगर ईरान अमेरिका के साथ परमाणु समझौते पर सहमत होता है, तो मौजूदा संकट से बचा जा सकता था. उन्होंने कहा कि यह समझौता गतिरोध पर पहुंच गया है. ट्रंप का कहना है कि जब तक तनाव कम करने की दिशा में कदम नहीं उठाया जाता तब तक संघर्ष और ज्यादा बढ़ने का खतरा बना रहेगा.
जी-7 देशों ने किया इजरायल को सपोर्ट
जी-7 देशों के नेताओं ने मिडिल-ईस्ट में शांति और स्थिरता के लिए अपना समर्थन इजरायल को दिया है. इससे ईरान की मुश्किल बढ़ गई है. जी-7 देशों ने कहा है कि इजरायल को आत्मरक्षा करने का पूरा अधिकार है और उसके साथ हैं. शिखर सम्मेलन से जारी एक संयुक्त बयान में, जी-7 नेताओं ने ईरान को क्षेत्रीय अस्थिरता और आतंक का अहम कारण भी बताया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















