राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद भारत का दौरा करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, जानें क्यों लिया फैसला और क्या है इसके पीछे की मुख्य वजह?
US Donald Trump: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत की यात्रा की योजना बना रहे हैं. जहां पर वो दोनों देशों के संबंधों को लेकर बातचीत करेंगे.

Donald Trump India Visit: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पदभार संभालने के बाद भारत की दौरे पर जाने की योजना बना रहे हैं. द वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक खबर के अनुसार ट्रंप ने भारत यात्रा की संभावनाओं को लेकर भी अपने सलाहकारों से बातचीत की है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर की हालिया वाशिंगटन यात्रा के दौरान इस विषय पर बातचीत हुई थी. विदेश मंत्री जयशंकर ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.उन्होंने इस दौरे के महत्व को रेखांकित किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा इस साल के अप्रैल या दिसंबर के बीच हो सकती है. वहीं ट्रंप व्हाइट हाउस की बैठक के लिए मार्च से जून के बीच नरेंद्र मोदी को न्योता भेज सकते हैं.
भारत इस वर्ष क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप के शामिल होने की संभावना है. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज, और जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा भी शामिल होंगे. यह सम्मेलन अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने का अवसर हो सकता है.
चीन यात्रा के पीछे के कारण
वहीं डोनाल्ड ट्रंप भारत के अलावा चीन का दौरा करने की योजना कर रहे हैं. उनके यात्रा का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक और राजनीतिक तनाव को कम करना है. ट्रंप के चुनाव प्रचार के दौरान चीन पर कड़े हमले के बावजूद अब उनका रुख नरम होता दिख रहा है. एलन मस्क जैसे प्रमुख सहयोगियों की व्यावसायिक प्राथमिकताओं को भी ट्रंप के इस फैसले के पीछे एक महत्वपूर्ण कारण माना जा रहा है.
अमेरिकी प्रशासन की विदेश नीति
डोनाल्ड ट्रंप की भारत और चीन यात्रा की योजना उनके प्रशासन की विदेश नीति के दिशा-निर्देशों को स्पष्ट करती है. जहां एक ओर यह यात्राएं अमेरिका-चीन के तनावपूर्ण संबंधों में सुधार ला सकती हैं, वहीं भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप आज लेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ, जानें व्हाइट हाउस से लेंगे कौन से बड़े फैसले
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















