अमेरिका में वैक्सीन का इंतजार खत्म, सरकार का एलान- एक नवंबर से होगा टीकों का वितरण
अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड ने 27 अगस्त को राज्यों के गवर्नरों को पत्र लिखा है.

प्रोविडेंस अमेरिका: अमेरिका की संघीय सरकार ने सभी राज्यों को एक नवंबर से कोरोना वायरस टीके वितरित करने के लिये तैयार रहने को कहा है.
अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड ने 27 अगस्त को राज्यों के गवर्नरों को लिखे पत्र में कहा, 'निकट भविष्य में हमें मेककेसन कॉरपोरेशन की ओर से अनुमति पत्र मिल जाएगा, जिसने राज्यों और स्थानीय स्वास्थ्य विभागों तथा अस्पतालों समेत कई स्थानों पर टीकों के वितरण के लिये रोग नियंत्रण केन्द्र (सीडीसी) से अनुबंध कर रखा है.
रेडफील्ड ने लिखा, 'सीडीसी इन टीकों के वितरण का काम तेज करने में आपसे सहयोग का अनुरोध करता है. आपसे आग्रह किया जाता है कि यदि आवश्यकता हो तो आप एक नवंबर 2020 तक इन केन्द्रों को पूरी तरह संचालित करने के लिये जरूरी इंतजाम करें.
Source: IOCL






















