बेरूत पर इजरायली हमले की अमेरिका को नहीं थी जानकारी! US नागरिकों को लेबनान छोड़ने का आदेश
इजरायल ने बेरूत में हिजबुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय को अपना निशाना बनाया. इस पर अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि इजरायली हमले के बारे में हमें कोई भी अग्रिम चेतावनी नहीं दी गई थी.
Israeli Attack On Hezbollah Headquarters In Beirut : इजरायल लगातार हिजबुल्लाह आतंकियों को निशाना बनाते हुए उनके ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर रहा है. इसी कड़ी में इजरायली सेना ने बेरूत में हिजबुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय को निशाना बनाते हुए हमला किया है.
इस हमले को लेकर जब अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन से सवाल किए गए तो उन्होंने इजरायली हमलों के बारे में कोई भी अग्रिम चेतावनी न मिलने की बात कही हैं. अमेरिकी रक्षा सचिव की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट से बात की है. इस बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों से लेबनान छोड़ सुरक्षित स्थान पर जाने का आग्रह किया है.
हमलें के ऊपर आई ईरान की प्रतिक्रिया
इजरायली की तरफ से बेरूत में हिजबुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय पर किए गए हमलें को लेकर ईरान की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. लेबनान स्थित ईरान के दूतावास ने एक्स पर कहा कि यह हमला एक खतरनाक खेल-परिवर्तनकारी वृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है, जिसके "अपराधी को उचित दंड मिलेगा. वहीं दूसरी तरफ जॉर्डन के विदेश मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू क्षेत्र को पूर्ण युद्ध की ओर ले जा रहे हैं.
इजरायली हमलें पर क्या बोले अमेरिकी रक्षा सचिव
लंदन की यात्रा के बाद वाशिंगटन पहुंचे लॉयड ऑस्टिन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हमें पहले से कोई चेतावनी नहीं मिली थी. मंत्री गैलेंट के साथ मेरी बातचीत उस समय हुई जब ऑपरेशन पहले से ही चल रहा था. ऑस्टिन ने आगे कहा कि पूर्ण युद्ध से बचना चाहिए, कूटनीति ही आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका है, और यह विस्थापित इजरायली और लेबनानी नागरिकों को सीमा के दोनों ओर उनके घरों में वापस लौटने का सबसे तेज तरीका है.
नसरल्लाह को लेकर साफ नहीं हुई है तस्वीर
इजरायली हमलें में नसरल्लाह की मौत को लेकर अभी भी तस्वीर साफ नहीं हुई है. पेंटागन की प्रवक्ता सबरीना सिंह से जब पत्रकारों ने नसरल्लाह की मौत को लेकर सवाल किए तो, उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया. पेंटागन ने इस बात पर अटकलें लगाने से इनकार कर दिया कि नसरल्लाह अभी भी जीवित है या नहीं.
दोनों देशों के बीच विश्वास की कमी को लेकर किए गए सवाल पर प्रवक्ता की तरफ से कहा गया कि पिछले दो सप्ताहों में सचिव और मंत्री गैलेंट के बीच हुई बातचीत को ही देखें, जिसमें वे नियमित रूप से बातचीत करते रहे हैं. मुझे लगता है कि यदि विश्वास में किसी प्रकार की दरार होती, तो आप इस प्रकार की बातचीत बार-बार होते हुए नहीं देखते.
हमले पर इजरायली सेना ने क्या कहा
शुक्रवार को बेरूत में हिज़्बुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय को निशाना बनाकर किए गए हमलें को लेकर वरिष्ठ इजरायली अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि इस हमले में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ कमांडरों को निशाना बनाया गया था, लेकिन यह कहना जल्दबाजी होगी कि हमले में नसरल्लाह मारा गया या नहीं. अधिकारी ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
ये भी पढ़ें-
अरुणाचल प्रदेश की एक चोटी को भारत ने दिया नाम, तिलमिलाया चीन, फैसले पर सुनाया ये फैसला