एक्सप्लोरर
निकी हेली ने यूक्रेन हिंसा को लेकर रूस की निंदा की

यूएन: यूएन में अमेरिका की स्थाई सदस्य निकी हेली ने यूक्रेन में रूस की ‘आक्रमणकारी कार्रवाई’ की निंदा की और अपने पहले संबोधन के मौके का इस्तेमाल उन्होंने यूक्रेन में हिंसा बढ़ाने के लिए रूस को चेतावनी भेजने में किया. हेली ने यह भी साफ कर दिया कि जब तक क्रीमिया से रूस नहीं हटता, उसपर अमेरिकी बैन कायम रहेंगे. उन्होंने यह बात ऐसे समय में कही जब नया अमेरिकी प्रशासन रूस के साथ संबंध सुधारना चाहता है. भारतीय मूल की अमेरिकी राजनयिक निकी ने यूएन सुरक्षा परिषद (UNSC) में अपने पहले संबोधन में कहा, ‘‘मैं इसे दुर्भाग्यपूर्ण मानती हूं कि मेरे लिये अपने पहले ही भाषण में रूस की आक्रमणकारी कार्रवाइयों की निंदा करना जरूरी हो गया है.’’ निकी ने कहा, ‘‘हम रूस के साथ संबंध बेहतर करना चाहते हैं. लेकिन पूर्वी यूक्रेन में गंभीर स्थिति यह मांग करती है कि रूस की कार्रवाई की साफ और कड़ी निंदा की जाये.’’ अमेरिकी राजनयिक ने कहा, ‘‘हिंसा ज़रूर रुकनी चाहिए.’’ निकी ने कहा, ‘‘क्रीमिया यूक्रेन का एक हिस्सा है. क्रीमिया संबंधित हमारे बैन उस वक्त तक कायम रहेंगे जब तक रूस यह हिस्सा यूक्रेन को वापस नहीं कर देता.’’ उन्होंने कल कहा, ‘‘अमेरिका, यूक्रेन के लोगों के साथ है जो रूस के कब्जे और सैन्य हस्तक्षेप के कारण करीब तीन सालों से पीड़ित हैं. जब तक रूस और उसके समर्थन वाले अलगाववादी यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान नहीं करेंगे तब तक संकट बना रहेगा.’’ उल्लेखनीय है कि निकी की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सरकार की इस कड़ी आलोचना ने उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अजीब स्थिति में ला दिया है. ट्रंप ने रूस के साथ अच्छे रिश्ते बनाने की कोशिश की है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























