वोलोदिमीर जेलेंस्की ने किया इस्तीफे का ऐलान! जानिए यूक्रेन के राष्ट्रपति ने क्या कहा
Volodymyr Zelensky: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पर अपना पद छोड़ने का दबाव बन रहा है. इसी बीच उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है.

Volodymyr Zelensky: वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अपने पद से हटने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर यूक्रेन को नाटों की सदस्यता मिल जाती है तो अपने पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं. USA के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई मौकों पर जेलेंस्की की आलोचना चुके हैं. वहीं, वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एक बार मुलाकात करना चाहते हैं.
वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कही ये बात
रूस-यूक्रेन युद्ध की तीसरी वर्षगांठ पर उन्होंने कहा, "अगर यूक्रेन में शांति हैं और आप चाहते हैं कि मैं अपना पद छोड़ दूं, तो मैं तैयार हूं. लेकिन आप को यूक्रेन को नाटों में शामिल करना होगा." जेलेंस्की ने कीव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो वे "तुरंत" पद छोड़ देंगे.
कीव और उसके यूरोपीय सहयोगी, नए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जेलेंस्की पर हमलावर रुख, रियाद में अमेरिकी और रूसी प्रतिनिधिमंडलों के बीच हुई बैठक से घबराए हुए नजर आ रहे हैं. रियाद वार्ता में यूक्रेन को आमंत्रित नहीं किया गया था.
ट्रंप ने कहा था तानाशाह
पिछले सप्ताह के दौरान कई बार ट्रंप ने जेलेंस्की को तानाशाह कहा था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि यूक्रेन ने ही इस युद्ध को शुरू किया है. वो जेलेंस्की अपने देश में अलोकप्रिय हैं. वहीं, जेलेंस्की ने कहा कि वह ट्रंप की टिप्पणियों से नाराज नहीं हैं और यूक्रेन में मार्शल लॉ समाप्त होने के बाद वह चुनावों में अपनी लोकप्रियता का परीक्षण करने के लिए तैयार हैं.
रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला
रूस ने यूक्रेन में बड़े पैमाने पर ड्रोन हमला किया है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि मॉस्को ने रात भर में 200 से अधिक ड्रोन हमले किए. उन्होंने रूस के 'हवाई आतंक' की निंदा की और यूक्रेन के सहयोगियों के बीच एकता की अपील की. यह हमला रूस-यूक्रेन युद्ध की तीसरी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर हुआ. 22 फरवरी, 2022 को रूस ने यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने का आक्रमण किया था.
Source: IOCL





















