2,500 करोड़ की संपत्ति का वारिस, जेल में काटेगा जिंदगी! किया था ये भयानक गुनाह
ब्रिटेन में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान है. 2500 करोड़ की संपत्ति के मालिक को ऐसी सजा मिली है, जिसकी वजह से चर्चा आम हो चली.

ब्रिटेन की एक पैटी कंपनी के वारिस डायलन थॉमस ने ऐसा कुछ किया जिसके लिए उसको जेल में जिंदगी गुजारनी पड़ेगी. उसने अपने सबसे अच्छे दोस्त विलियम बुश की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी और इसके लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. थॉमस ने बुश की 24 दिसंबर 2023 को उसके घर में हत्या कर दी.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, थॉमस ने बुश को 37 बार चाकू से गोदा था, जिसमें एक बड़ा किचन चाकू और एक फ्लिक चाकू शामिल था. हत्या के कुछ घंटों पहले थॉमस ने इंटरनेट पर गर्दन के एनोटॉमी (शरीर रचना) के बारे में सर्च किया था. थॉमस ने हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया है. कोर्ट ने बताया कि थॉमस मानसिक अवसाद से गुजर रहा था, लेकिन उसे अपने किए गए अपराध का पूरा एहसास था.
परिवार और दोस्त का शोक
बुश के परिवार और उनकी प्रेमिका ने अदालत में शोक व्यक्त किया. उनकी बहन कैट्रिन ने इसे "क्रूर और बर्बर" हत्या करार दिया, जबकि उनके पिता जॉन ने कहा कि इस घटना ने उनके परिवार के जीवन को "गहरी और स्थायी" चोट पहुंचाई है. बुश की प्रेमिका एला जेफ्रीज़ ने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी के सपने बुने थे और अब वह पूरी तरह से बिखर चुके हैं.
थॉमस का मानसिक स्थिति और सजा
थॉमस के बचाव पक्ष ने दावा किया कि वह मानसिक स्थिति में था और उसे मानसिक चिकित्सा की आवश्यकता थी. गिरफ्तारी के बाद थॉमस ने पुलिस अधिकारियों से कहा था कि वह यीशु हैं और उन्हें "ईश्वर के साथ काम करने" का प्रस्ताव दिया था. अभियोजक क्रिस इवांस ने इस हमले को "हिंसा का चौंकाने वाला स्तर" बताया.
पुलिस ने इसे बुश द्वारा किए गए विश्वासघात के रूप में देखा. थॉमस का परिवार 1950 के दशक में पाई उद्योग में अपनी संपत्ति बनाने में सफल रहा था, हालांकि उन्होंने 1988 में अपनी कंपनी पीटर्स फूड को बेच दिया.
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान संग रिश्ते मजबूत करने में जुटी यूनुस सरकार! अब बांग्लादेश ने कर दिया ये बड़ा ऐलान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















