एयरपोर्ट पर भयानक हादसा, आपस में टकरा गए दो प्लेन, एक की नाक तो दूसरे का टूटा पंख, जानें पूरा मामला
New York Plane Collide: एक बार फिर बड़ा विमान हादसा हो गया है. न्यूयॉर्क में एक एयरपोर्ट पर दो विमान पार्क करते वक्त टकरा गए.

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में बड़ा विमान हादसा हो गया. बुधवार (1 अक्टूबर) की रात दो विमान एयरपोर्ट पर आपस में टकरा गए. यह हादसा लागार्डिया एयरपोर्ट पर विमानों को पार्क करते वक्त हुआ. डेल्टा एयरलाइंस की दोनों फ्लाइट्स को काफी नुकसान पहुंचा है. 'एबीसी न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान गेट की तरफ बढ़ रहा था, तभी दूसरा विमान लैंडिंग के बाद गेट की तरफ आ गया और दोनों आपस में टकरा गए.
हादसे के बाद एक विमान का पंख, दूसरे विमान की नाक से टकरा गया. यह टक्कर इतनी भयानक थी कि एक विमान का पंख टूटकर नीचे गिर गया. एयर ट्रैफिक कंट्रोल के ऑडियो के हवाले से कहा गया है कि पायलट ने स्थिति को संभालने की कोशिश की थी, लेकिन फिर भी हादसा हो गया. इस हादसे की वजह से एक व्यक्ति घायल हो गया है.
न्यूयॉर्क में पहले भी हो चुके हैं विमान हादसे
न्यूयॉर्क में इससे पहले भी कई बार विमान हादसे हो चुके हैं. नवंबर 2001 में एक प्लेन टेकऑफ के वक्त क्रैश हो गया था, जिसमें करीब 260 लोगों की मौत हुई थी. वहीं जनवरी 2009 में भी एक हादसा हो गया था. एक विमान के दोनों इंजन बंद हो गए थे, जिसके बाद प्लेन को हडसन नदी में सुरक्षित उतार लिया गया था.
BREAKING: Two Delta planes have collided while taxiing at LaGuardia Airport in New York City, with a wing of one of the planes detached, reports said.
— AZ Intel (@AZ_Intel_) October 2, 2025
"They were taxing to the gate at LGA after landing at CLT when they were struck by another Delta regional jet that was taxiing… pic.twitter.com/eHj9HZ7gnV
अहमदाबाद में हुआ था बड़ा विमान हादसा
गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में भी इस साल 12 जून को एक बड़ा विमान हादसा हो गया था. इस दौरान एयर इंडिया का एक विमान क्रैश हो गया था, जिसमें 241 लोगों की मौत हो गई थी. विमान में कुल 242 लोग सवार थे, लेकिन एक शख्स बच गया था.
Source: IOCL























