तुर्किए के होटल में लगी भीषण आग, 6 की मौत, जानिए ताजा हालात
तुर्की के कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई और 31 घायल हो गए. अधिकारियों ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

Turkey hotel fire: तुर्किए के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट होटल में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी सरकारी प्रसारक TRC ने दी. वहीं रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक आग मंगलवार (21 जनवरी) सुबह 3:30 बजे लगी थी. फायरब्रिगेड के लोग अभी भी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.
बोलू के गवर्नर अब्दुल अजीज आयडिन ने TRC को बताया कि आग 11 मंजिला होटल की चौथी मंजिल पर लगी. जहां पर रेस्तरां था. उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है, जिसमें आग ने होटल का घेर लिया है.
#BREAKING At least 234 guests at Grand Kartal Hotel in Kartalkaya in Bolu, Turkey where fire broke out, governor says. At least 10 dead, 32 injured. #Bolu #Kartalkaya #Turkiye #Fire pic.twitter.com/DIZWM1u8EB
— 𝐉𝐨𝐮𝐫𝐧𝐚𝐥𝐢𝐬𝐭 (@HamdiCelikbas) January 21, 2025
घायल की स्थिति
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक होटल में कुल 234 लोग मौजूद थे. वहीं आग में घायल हुए 31 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. अधिकारियों ने आग पर काबू पाने के लिए तेजी से कदम उठाए, लेकिन हादसे में छह लोगों की जान बचाने में असफल रहे.
आग बुझाने की कोशिश में जुटी फायर ब्रिगेड
फायर ब्रिगेड के लोग अभी भी आग को पूरी तरह से बुझाने के लिए काम कर रहे हैं. इस दुर्घटना ने होटल के सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए हैं, और प्रशासन ने इस मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया है.
कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट की घटना
कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट होटल में हुई इस घटना ने होटल के सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन ने घटना की जांच का वादा किया है ताकि आने वाले समय में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें: 21 दिन बाद शोएब चौधरी का वीडियो आया सामने, पाकिस्तानी पुलिस और सेना को लेकर कई बड़े खुलासे, कहा- नंगा कर दूंगा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















