एक्सप्लोरर
पाकिस्तान में कोविड-19 के कुल मामले 2,95,636 हुए, मौतों का आंकड़ा 6 हजार के पार
पिछले 24 घंटे में महामारी से चार और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 6,288 हो गई.

(फाइल फोटो- ANI)
इस्लामाबादः पाकिस्तान में रविवार को कोविड-19 के 264 नए मामले सामने आए जिससे देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,95,636 हो गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में महामारी से चार और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 6,288 हो गई. मंत्रालय के अनुसार देश में अभी तक कुल 2,80,547 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 601 की हालत नाजुक है. पाकिस्तान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,801 है.
मंत्रालय ने कहा कि सिंध में 1,29,268 मामले, पंजाब में 96,741, खैबर-पख्तूनख्वा में 36,017, इस्लामाबाद में 15,611, बलूचिस्तान में 12,842, गिलगिट-बाल्टिस्तान में 2,863 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में संक्रमण के 2,294 मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि देशभर में अभी तक कुल 26,03,129 जांच की गई हैं जिनमें से 21,434 जांच पिछले 24 घंटे में की गई हैं.
दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2.51 करोड़ के पार दुनियाभर में फैल चुके वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है. दुनिया का हर देश इस खतरनाक वायरस को झेल रहा है. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 55 हजार 763 नए मामले सामने आए हैं और 5 हजार 278 लोगों की जान चली गई है. दुनियाभर में अबतक 2 करोड़ 51 लाख 55 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 8 लाख 45 हजार 955 लोगों ने अपनी जान गंवाई है तो वहीं 1 करोड़ 75 लाख लोग ठीक भी हुए हैं. पूरी दुनिया में 68 लाख 9 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL





















