आज का इतिहास: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की पहली बैठक 1946 में इसी दिन हुई थी
सुरक्षा परिषद, संयुक्त राष्ट्र के छह प्रमुख अंगों में से एक है. विश्व में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सुरक्षा परिषद के पास अहम कदम उठाने और दण्ड देने के अधिकार हैं. संयुक्त राष्ट्र के नए सदस्य बनाने का अधिकार इसी को है. संयुक्त राष्ट्र चार्टर में कोई फेर-बदल और तब्दीली करने का अधिकार भी सुरक्षा परिषद को ही है.

नई दिल्ली: देश और दुनिया के इतिहास में 17 जनवरी कई कारणों से महत्वपूर्ण है. इस दिन कई महत्त्वपूर्ण घटनाएं घटीं, जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गईं. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की पहली बैठक इसी दिन 1946 में हुई थी. विश्व की सर्वोच्च संस्था, संयुक्त राष्ट्र वैश्विक शांति और सुरक्षा जैसे अंतरराष्ट्रीय मामलों को देखता है.
सुरक्षा परिषद, संयुक्त राष्ट्र के छह प्रमुख अंगों में से एक है. विश्व में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सुरक्षा परिषद के पास अहम कदम उठाने और दण्ड देने के अधिकार हैं. संयुक्त राष्ट्र के नए सदस्य बनाने का अधिकार इसी को है. संयुक्त राष्ट्र चार्टर में कोई फेर-बदल और तब्दीली करने का अधिकार भी सुरक्षा परिषद को ही है.
जो कुछ महत्त्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में इस दिन दर्ज हैं, वो इस प्रकार है: 1601: मुग़ल बादशाह अकबर ने असीरगढ़ के अभेद किले में प्रवेश किया. 1913: रेमंड प्वाइनकेयर फ्रांस के राष्ट्रपति चुने गये. 1917: अभिनेता और राजनेता एम जी रामचंन्द्रन का जन्म. 1923: हिन्दी साहित्यकार रांगेय राघव का जन्म. 1941: सुभाषचन्द्र बोस ब्रिटिश पहरे से गुप्त रूप से निकल कर जर्मनी रवाना हुए. 1945: हिन्दी फ़िल्मों के गीतकार एवं पटकथा लेखक जावेद अख़्तर का जन्म. 1989: कर्नल जेके बजाज दक्षिण ध्रुव पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बने. 2010: भारत के प्रसिद्ध मार्क्सवादी राजनीतिज्ञ ज्योति बसु का निधन. ये भी देखें सनसनी: हनीप्रीत-राम रहीम की गजब ट्रेजेडी टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















