ताइवान में आई भूकंप, 2 करोड़ लोगों पर मंडरा रहा खतरा
Earthquake in Taiwan : ताइवान में मंगलवार (21 जनवरी) की देर रात में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के कारण अब तक 27 लोग घायल हो चुके हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Taiwan Tsunami Alert Earthquakes : ताइवान में मंगलवार (21 जनवरी) की देर रात में भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप के झटके इतने तीव्र थे, जिससे अब तक करीब 27 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है.
इसके अलावा ताइवान में सुनामी को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. सुनामी के अलर्ट के चलते ताइवान की 2.34 करोड़ की जनसंख्या पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. ताइवान की सरकार ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने और सचेत रहने की सलाह दी है. इसके अलावा लोगों को समुद्र के किनारों से भी दूर रहने की भी सलाह दी है.
रात 12:17 बजे महसूस हुए थे भूकंप के झटके
अमेरिका के जियालॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार (21 जनवरी) की रात 12:17 बजे ताइवान में लोगों ने भूकंप के तेज झटके महूसर किए. सभी इमारतें अचानक हिलने लगीं. घरों में सोए लोग तेजी से अपने घरों से बाहर आने लगे. वहीं, कई बिल्डिंग्स को भी भूकंप के कारण काफी नुकसान पहुंचा है. इसके चलते करीब 27 लोग घायल भी हुए हैं. बता दें कि भूकंप का केंद्र ताइवान के युजिंग से 12 किलोमीटर उत्तर में है.
स्टेट हाइवे पर बना पुल हो गया क्षतिग्रस्त
ताइवान के फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. ताइवान शहर के नानक्सी जिले में भूकंप के तेज झटकों के कारण एक इमारत जमींदोज हो गई है. इसके कारण इसके मलवे में काफी लोग फंस गए हैं. फायर डिपार्टमेंट लोगों को मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि भूकंप इतना तेज था कि इसके चलते ताइवान के स्टेट हाइवे पर बना झूवेई पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, ताइवान की राजधानी ताइपे में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
भारत में भी महसूस हुए भूकंप के झटके
उल्लेखनीय है कि मंगलवार (21 जनवरी) की आधी रात को ताइवान के साथ-साथ भारत में भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे. भारत के लेह में आधी रात को 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था. हालांकि, इस भूकंप के चलते किसी के भी घायल होने की सूचना अब तक नहीं है. लेकिन आधी रात को आए इस भूकंप से लोग काफी डर गए.
यह भी पढ़ेंः तुर्किए के होटल में लगी भीषण आग, 6 की मौत, जानिए ताजा हालात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















