एक्सप्लोरर
सीरिया: हवाई हमले में अलकायदा से जुड़े लड़ाकों सहित आठ आतंकी ढेर

बेरूत: पश्चिमोत्तर सीरिया में हुए एक हवाई हमले में कम से कम आठ आतंकी मारे गए हैं. मारे गए आतंकियों में अलकायदा से जुड़े लड़ाके और चीन के इस्लामी आतंकवादी धड़े का एक कमांडर शामिल है. ब्रिटेन स्थित सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्मयुमेन राइट्स और अलकायदा से जुड़े फतह अल शम फ्रंट के एक स्थानीय कमांडर ने बताया कि हमला कल सरमादा नगर से तुर्की की सीमा पर स्थित बाब अल हवा क्षेत्र को जाने वाली सड़क पर हुआ. आतंकवादी ने सुरक्षा चिंताओं के चलते नाम गुप्त रखने की शर्त पर एसएमएस से ही बात की. आब्जर्वेटरी के प्रमुख आर अब्दुर्रहमान ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हमले के पीछे कौन है लेकिन यह माना जा रहा है कि यह हमला अमेरिका समर्थित गठबंधन ने किया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























