Sweden Gun shooting: स्वीडन के स्कूल में चली ताबड़तोड़ गोलियां, 10 की मौत, कौन था हमलावर
Sweden shooting: स्वीडन के ओरेब्रो में एक स्कूल परिसर में हुई सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई.

Sweden Gun shooting: स्वीडन के ओरेब्रो शहर के एक स्कूल परिसर में मंगलवार (4 फरवरी) को गोलीबारी हुई, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. यह घटना स्वीडन के इतिहास की सबसे भयावह सामूहिक गोलीबारी के रूप में दर्ज की जा रही है. पुलिस के अनुसार, मारे गए लोगों में गोलीबारी करने वाला बंदूकधारी भी शामिल है. ओरेब्रो शहर के पुलिस जिले के प्रमुख रॉबर्टो ईद फॉरेस्ट के अनुसार, गोलीबारी में कई लोग घायल भी हुए हैं, लेकिन पीड़ितों की सटीक संख्या का पता अभी नहीं चल सका है, क्योंकि जांच जारी है. पुलिस अभी भी अन्य संभावित पीड़ितों की तलाश में स्कूल परिसर में तलाशी कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, बंदूकधारी ने इस गोलीबारी को अकेले अंजाम दिया और हमले के बाद उसे भी मृत पाया गया. बंदूकधारी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था और न ही उसका किसी गिरोह से कोई संबंध था. फिलहाल पुलिस और गुप्त सेवाएं इस मामले की जांच कर रही हैं, लेकिन बंदूकधारी का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
घटना कैसे हुई?
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह गोलीबारी स्टॉकहोम से दूर 200 किमी पश्चिम में स्थित ओरेब्रो के एक स्कूल परिसर में हुई. पुलिस को गोलीबारी की पहली सूचना 12:33 बजे स्थानीय समय के अनुसार मिली. यह घटना रिसबर्गस्का नामक एक शिक्षा परिसर में हुई, जो कोमवक्स के अंतर्गत आता है, जहां उन लोगों को शिक्षा दी जाती है जिन्होंने अपनी प्राथमिक या माध्यमिक शिक्षा पूरी नहीं की होती.
शिक्षकों और गवाहों का बयान
शिक्षकों ने बताया कि उन्होंने गोलियों की आवाज सुनी, जिसके बाद वे या तो क्लास से भाग गए या खुद को क्लास के अंदर बंद कर लिया. एक शिक्षिका मारिया पेगाडो ने कहा, "मैंने लोगों को घायलों को बाहर खींचते हुए देखा, पहले एक को, फिर दूसरे को. मुझे एहसास हुआ कि यह बहुत गंभीर था."
मरने वालों की संख्या और घायल
अब तक, गोलीबारी में कम से कम 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन पुलिस ने कहा है कि वे संख्या के बारे में अधिक विशिष्ट जानकारी नहीं दे सकते. बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं, और स्वीडन के न्याय मंत्री ने प्रेस वार्ता में कहा कि "कई अन्य घायल हुए हैं."
पुलिस का बयान
ओरेब्रो के पुलिस प्रमुख रॉबर्टो ईद फॉरेस्ट ने कहा, "बंदूकधारी को पहले से पुलिस नहीं जानती थी और उसका किसी गिरोह से कोई संबंध नहीं था. हम गुप्त सेवाओं के साथ मिलकर मामले की जांच कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें: रूस से ये खतरनाक हथियार खरीदने जा रहा भारत, बढ़ जाएगी पाकिस्तान-चीन की टेंशन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















