अमेरिका के पेंसिल्वेनिया के अस्पताल में फायरिंग, कई लोग घायल, पुलिस ने गनमैन को मार गिराया
US News: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक अस्पताल में गोलीबारी हुई है. यहां एक व्यक्ति ने अस्पताल के अंदर घुसकर कई राउंड फायरिंग की, जिसमें कई लोग घायल हो गए.

USA News: अमेरिका के सेंट्रल पेंसिल्वेनिया के एक अस्पताल में शनिवार (22 फरवरी, 2025) कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. हालांकि पुलिस ने मुठभेड़ में हमलावर को मार गिराया. ये यह घटना यूपीएमसी मेमोरियल अस्पताल में हुई है.
इस घटना की जानकारी पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो ने दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर दुख भी जताया है.
सोशल मीडिया पर कही ये बात
पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो ने कहा, "मुझे यॉर्क काउंटी के यूपीएमसी मेमोरियल अस्पताल में हुई दुखद गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है और मैं घटनास्थल की ओर जा रहा हूं. अस्पताल अब सुरक्षित है और पुलिस के सदस्य हमारे स्थानीय और संघीय सहयोगियों के साथ मिलकर घटनास्थल पर मौजूद हैं."
I’ve been briefed on the tragic shooting at UPMC Memorial Hospital in York County and I am on my way to the scene.
— Governor Josh Shapiro (@GovernorShapiro) February 22, 2025
The hospital is now secure and members of the @PAStatePolice and @PEMAHQ are on the ground responding alongside our local and federal partners.
Follow the…
उन्होंने आगे कहा, "स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें और उस क्षेत्र से दूर रहें. जैसे ही अधिक जानकारी उपलब्ध होगी, हम उसे साझा करेंगे."
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में पुलिस की गाड़ी अस्पताल के पास आती दिखाई दे रही है और लोग परिसर से भाग रहे हैं. गोली चलने के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी. रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी में दो कानून प्रवर्तन अधिकारी और एक नर्स घायल हो गए.
🚨🇺🇸#BREAKING | NEWS ⚠️
— Todd Paron🇺🇸🇬🇷🎧👽 (@tparon) February 22, 2025
Active shooter situation at UMPC hospital in York, Pennsylvania story is still developing multiple victims reported pic.twitter.com/GqOAqWMtiE
न्यूयॉर्क टाइम्स ने अस्पताल के एक अधिकारी के हवाले से कहा, "शनिवार को एक बंदूकधारी अस्पताल में था और उसने गोलियां चलाईं." अस्पताल प्रशासन ने कहा, "अस्पताल अब सुरक्षित है और खतरा समाप्त हो गया है."
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, यॉर्क स्थित यूपीएमसी मेमोरियल के अधिकारियों ने बताया कि कोई भी मरीज घायल नहीं हुआ है और बंदूकधारी मारा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं तथा स्थिति को नियंत्रित कर रही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























